IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड दो टेस्ट जीतकर आगे है और एक मैच ड्रॉ रहा। सीरीज को ड्रॉ कराने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में अगला और अंतिम मुकाबला जीतना होगा। कप्तान शुभमन गिल की बात करें तो, उनके लिए साल 2025 अब तक बेहतरीन साबित हुआ है। उनका बल्ला इस साल खूब चला है, खासकर इंग्लैंड के खिलाफ जारी इस टेस्ट सीरीज में। वह इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने सीरीज में एक दोहरा शतक भी जड़ा है, जो उनके शानदार फॉर्म को दर्शाता है। अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर शुभमन गिल ने अब आईसीसी के सबसे बड़े अवॉर्ड के लिए भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है।
दरअसल, युवा भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस साल ICC प्लेयर ऑफ द ईयर का प्रतिष्ठित खिताब जीत सकते हैं। उन्होंने साल 2025 में अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, जो उन्हें इस बड़े सम्मान का मजबूत दावेदार बनाता है। ICC लगभग पांच महीने बाद अपने अवॉर्ड्स की घोषणा करेगा और अगर गिल अपनी यह शानदार फॉर्म पूरे साल बनाए रखते हैं, तो वह यकीनन इस खिताब के सबसे बड़े हकदार होंगे।
भारतीय टेस्ट कप्तान ने साल 2025 में अब तक तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20) में कुल 13 मैच खेले हैं, जिसकी 18 पारियों में उन्होंने 70.70 की बेहतरीन औसत से 1202 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं, जो उनकी बेहतरीन निरंतरता को दर्शाता है। फिलहाल, शुभमन गिल साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट हैं, जिन्होंने 22 मैचों की 25 पारियों में 47.72 की औसत से 1193 रन बनाए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही अनुभवी बल्लेबाज जो रूट हैं, जिन्होंने 14 मैचों की 17 पारियों में 69.40 की शानदार औसत के साथ 1041 रन बनाए हैं।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी गिल ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 4 मैचों की 8 पारियों में 90.25 की औसत के साथ 722 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल ने 3 शतक और 1 डबल सेंचुरी भी लगाई है।
IND vs ENG : गिल-राहुल की जोड़ी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, 54 ...
Team India : शुभमन गिल से लेकर रविंद्र जडेजा तक, साल 2025 में ...
IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के टॉप-5 रन बनाने वाले और ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत