Chiranjeevi Padma Vibhushan : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी को हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाज़ा है। जिसके बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर सुपरस्टार चिरंजीवी को बधाई दे रहे हैं। इस खास मौके पर चिरंजीवी के बेटे राम चरण और बहू उपासना ने ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस ग्रैंड पार्टी में ना सिर्फ साउथ स्टार बल्कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सेमेत कई स्पेशल गेस्ट शामिल हुए।
View this post on Instagram
सुपरस्टार चिरंजीवी को पांच दशकों से भी ज्यादा वक्त तक कला में उनके योगदान के लिए पद्म विभूषण से नवाज़ा गया है। ऐसे में उनके परिवार और फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है। इस मौके पर उनके बेटे राम चरण और बहू उपासना ने एक शानदार पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में कई स्टार्स शामिल हुए। इस लिस्ट में ब्रह्मानंद, वेंकटेश, वरुण तेज, अल्लू अरविंद और नागार्जुन शामिल हैं। इतना ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, उत्तम कुमार रेड्डी, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी और कल्वाकुंतला कविता भी इस पार्टी का हिस्सा थे। पार्टी का आयोजन राम चरण ने अपने हैदराबाद वाले फार्महाउस किया था।
हाल ही में एक कार्यक्रम में चिरंजीवी ने पद्म विभूषण सम्मान मिलने को लेकर कहा, 'मेरे घर में लोगों ने मुझसे पूछा कि पद्म विभूषण मिलने के बाद मुझे कैसा महसूस हो रहा है, और मैंने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है। लेकिन, सच कहा जाए तो पद्म भूषण लेने के बाद मैं ज्यादा खुश था। इतने वर्षों के बाद, मुझे पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया और मैं बिल्कुल भी एक्साइटेड नहीं था। मैं खुश था और मुझे पता था कि मुझे इस पुरस्कार को गरिमा और सम्मान के साथ स्वीकार करना होगा और मैंने ऐसा किया।'
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन यह अवॉर्ड लेने के बाद मुझे जो सपोर्ट मिला, उससे मेरा दिल खुशी से भर गया। इतने सारे लोग मुझे बधाई देने के लिए आगे आए। इस कार्यक्रम में सिनेमा जगत के लोग, कई संगठनों और एसोसिएशनों के लोग से लेकर राजनेता तक बैठे थे। यह वह प्यार है जो पिछले हफ्ते मुझ पर बरसाया गया, जिसने मुझे वास्तव में अवॉर्ड से कहीं अधिक खुशी दी।'
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत