Sonebhadra : उत्तर प्रदेश के सलखन फॉसिल्स पार्क यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल कर लिया गया है। इस पार्क को सोनभद्र नाम से भी जाना जाता है। इससे इस पार्क को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और यहां पर्यटन विकास होगा। यह पार्क इसलिए खास है क्योंकि इसके पत्थरों पर मौजूद जीवाश्म का अध्ययन किया गया, जिसमें 140 करोड़ वर्ष पुराने शैवाल और स्ट्रॉमैटोलाइट्स के जीवाश्म पाए गए, जो धरती पर प्राचीन जीवन के प्रमाण देते हैं। इस पार्क के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...