Sourav Ganguly's prediction for World Cup 2023: भारत की मेजबानी में इस साल के अक्टूबर-नवंबर महीने में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। लगभग 12 साल बाद भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। जिस कारण भारतीय फैंस इस वर्ल्ड को लेकर बेहद उत्साहित भी है। साल 2011 में अपनी सरजमीं पर भारतीय टीम 28 साल बाद एकदिवसीय वर्ल्ड कप अपने नाम करने में सफल रही थी। ऐसे में जब एकबार फिर यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाना है, तो फैंस को टीम इंडिया से कप जीतने की उम्मीदें है।
इस टूर्नामेंट से पहले सेमीफाइनल में जाने वाली टीमों को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी राय रख रहे है। इस कड़ी में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी इस साल होने वले टूर्नामेंट को लेकर अपनी बात रखी है। सौरव गांगुली ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए 4 टीमों की बजाय 5 सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है।
सौरव गांगुली ने सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर कहा कि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर कहना बहुत मुश्किल है। उन्होंने टॉप चार में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और न्यूजीलैंड को रखते हुए इन टीमों के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद जताई। इसके साथ ही उन्होंने पांचवें नंबर पर पाकिस्तानी टीम को जगह दी। सौरव ने आगे कहा, "बेहतर होगा कि पाकिस्तान क्वालीफाई करे ताकि ईडन गार्डन्स में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच सेमीफ़ाइनल हो सके।”
Saurav Ganguly Accident: सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट ...
IPL 2024 : आईपीएल का 17वां सीजन खेलने के लिए पूरी तरह फिट ...
World Cup 2023 : पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IND vs PAK ...
Sourav Ganguly Security: सौरव गांगुली को मिलेगी अब Z Category की सुरक्षा, ममता ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत