साउथ एक्टर Thalapathy Vijay ने अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च की, इस फिल्म में आखिरी बार आएंगे नजर

Publish Date: 04 Feb, 2024
साउथ एक्टर Thalapathy Vijay ने अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च की, इस फिल्म में आखिरी बार आएंगे नजर

Vijay Thalapathy Enter In Politics : साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। वह अपनी किसी अपकमिंग फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने राजनीतिक करियर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में थलापति विजय ने अपनी पार्टी का ऐलान किया है, जिसका नाम है- ‘तमिझगा वेत्रि कषगम’। हिंदी में इस पार्टी का नाम ‘तमिलनाडु विजय पार्टी’ है। विजय ने बताया कि उनकी पार्टी का चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी लोकसभा चुनाव को लेकर भी अपडेट दिया है। विजय के अपनी पार्टी के ऐलान के बाद से ही उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

थलापति विजय ने अपनी पार्टी का किया ऐलान 

मास्टर और वरिसु जैसी कई शानदार हिट फिल्में देने वाले थलापति विजय राजनीति में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने 2 फरवरी को अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए अपनी पार्टी का ऐलान किया। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा भी इस ट्वीट को शेयर किया गया है। विजय ने ये भी साफ कर दिया है कि वह लोकसभा का चुनाव नहीं लडेंगे और ना ही किसी पार्टी को सपोर्ट करेंगे। विजय ने आधिकारिक बयान में कहा, ‘पार्टी को ईसीआई के साथ पंजीकृत कर दिया गया है। मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि पार्टी की सामान्य परिषद और कार्यकारी समिति ने 2024 के लोकसभा चुनाव में न तो लड़ने का और न ही किसी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है।’

राजनीति कोई पेशा नहीं : विजय

विजय ने अपने बयान में आगे कहा कि राजनीति कोई पेशा नहीं है, बल्कि ‘पवित्र जनसेवा’ है। इसके साथ ही विजय ये भी बताया कि उन्होंने पार्टी के काम को प्रभावित किए बिना उस फिल्म का काम पूरा करने का फैसला किया है जिसके लिए वो पहले से प्रतिबद्ध हैं। उनका कहना कि वो जनसेवा की राजनीति में खुद को झोंक देंगे। 

आपको बता दें कि थलापति विजय साउथ सिनेमा के पहले ऐसे कलाकार नहीं हैं, जिन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रखा है या जिन्होंने खुद का राजनीतिक दल बनाया हो। उनसे पहले एनटी रामाराव, जयललिता और विजयकांत, रजनीकांत, कमल हासन और पवन कल्याण जैसे कई कलाकार सियासी गलियारे में अपना लोहा मनवा चुके हैं। विजय की करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक 65 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें उनकी अधिकतर फिल्में हिट रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, थलापति विजय की आखिरी फिल्म 'थलापति 69' होगी। इस फिल्म को  'जवान' के डायरेक्टर एटली डायरेक्ट करेंगे।

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept