Kanguva Movie : साउथ के सुपरस्टार सूर्या इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पैन-इंडिया फिल्म ‘कंगुवा’ का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। चेन्नई में आयोजित एक इवेंट में 'कंगुवा' का ऑडियो लॉन्च किया गया। फिल्म की पूरी टीम इस इवेंट में मौजूद थी। फिल्म ‘कंगुवा’ के ऑडियो लॉन्च के दौरान सूर्या ने समारोह में आए सभी लोगों का लोगों का धन्यवाद किया। इस फिल्म में सूर्या के साथ बॉबी देओल और दिशा पटानी प्रमुख भूमिका में नजर आने वाली हैं। साउथ स्टार ने अभिनेत्री दिशा पटानी की जमकर तारीफ की।
‘कंगुवा’ के मेकर्स ने चेन्नई में भव्य ऑडियो लॉन्च इवेंट किया था। इवेंट में जैसे ही दिशा पटानी स्टैज पर आती हैं वह उपस्थित भीड़ ने उनका तालियों के साथ स्वागत किया। ऐसे में एक्टर सूर्या ने अपने भाषण में दिशा के प्रति दर्शकों की इस उत्सुकता को नजरअंदाज नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘दिशा इस गैलरी में तुम्हें सबसे ज्यादा चीयर मिली है। चेन्नई में दर्शक तुम्हें देखकर बेहद खुश हैं। इस फिल्म में दिए गए समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद।‘ फैंस का ऐसा उत्साह देखकर पूरी टीम काफी खुश नजर आई। शिवा द्वारा निर्देशित 'कंगुवा' 14 नवंबर, 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का टीजर पहले ही छा चुका है और सोशल मीडिया पर दर्शकों से फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
अभिनेता सूर्या ने हाल ही में एक समारोह में कहा, "देवी श्री प्रसाद यानी डीएसपी भाई का मेरे फिल्म करियर में बहुत बड़ा योगदान है। हमने कई फिल्मों में साथ काम किया है। उन्होंने एक बार 'कंगुवा' जैसी फिल्म बनाने का ख्याल रखा था और आज देखकर बहुत खुशी हो रही है कि यह सपना हकीकत बन गया है। इस फिल्म का संगीत भी बेहद खास है।"
Kanguva Box Office Collection : कंगुवा से मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान, ...
Kanguva Box Office Collection : 350 करोड़ के बजट में बनी 'कंगुवा' का ...
Kanguva Box Office : 'कंगुवा' का नहीं चला बड़े पर्दे पर जादू, 350 ...
Kanguva : कंगुवा की एडवांस बुकिंग का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, पहले दिन ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत