The Raja Saab Release Date Postponed : साउथ के सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। आइए जानते हैं कि ऐसी क्या वजह है जिसकी चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा रही है।
ऐसा बताया जा रहा है कि प्रभास के चोटिल होने के चलते 'द राजा साब' की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई है। फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब मेकर्स ने रिलीज डेट आगे बढ़ने का फैसला लिया है। फिलहाल मेकर्स ने इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। फिल्म की टीम से ही किसी सोर्स ने रिलीज डेट पोस्टपोन होने की पुष्टि की है। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार सोर्स ने कहा कि ये सच है कि राजा साब तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी। हालांकि, उन्होंने ये कहा कि प्रभास की हेल्थ या दूसरी कमिटमेंट्स के चलते ऐसा नहीं हो रहा है। बल्कि मारुति की फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया और वो ये चाहते हैं कि ये सही से दिखे और दर्शकों को अच्छा एक्सपीरियंस मिले। अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि फिल्म कब रिलीज होगी।
'द राजा साहब' को 2022 में निर्माण शुरू होने के बाद से ही काफी देरी का सामना करना पड़ा है, कोरोना महामारी और अन्य कारणों से शूटिंग में रुकावटें आईं, लेकिन अब 80% शूटिंग पूरी हो चुकी है; प्रभास 'द राजा साब' के साथ-साथ 'कन्नप्पा' में कैमियो, 'सालार: पार्ट 2' और 2026 में 'फौजी' में भी दिखेंगे, इसके अलावा 'स्पिरिट' और प्रशांत वर्मा के 'बका' में बकासुर की भूमिका में भी उनके नजर आने की खबरें हैं।
South Cinema : प्रभास की फिल्म सालार इस दिन होगी री-रिलीज, एडवांस बुकिंग ...
South Cinema : प्रभास के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी आलिया भट्ट! ...
South Cinema : टीवी पर इस दिन आएगी फिल्म कल्कि 2898 एडी, अमिताभ ...
Pushpa 2 Box Office Collection : 'पुष्पा 2' का दुनिया भर में डंका, ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत