Prabhas Re-Release Movie List : पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास ने पिछले कुछ सालों में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं, जिनमें 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इतना ही नहीं साल 2024 की सबसे हिट फिल्म का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। अब प्रभास की 6 फिल्मों को री-रिलीज किया जा रहा है। दरअसल, 24 अक्टूबर को प्रभास अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे और इस खास मौके पर उनकी पुरानी फिल्मों को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया जा रहा है। इस खबर के सामने आते ही फैंस काफी उत्साहित हैं और फिर एक बार अपने स्टार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं
मिली जानकारी के अनुसार, प्रभास के जन्मदिन पर जो 6 फिल्में री-रिलीज होने वाली हैं, उनमें 'मिस्टर परफेक्ट', 'मिर्ची', 'छत्रपति', 'रेबेल', 'ईश्वर' और 'सालार' शामिल हैं। ये फिल्में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में दोबारा से रिलीज की जाएगी। वहीं जापान और यूएस के कुछ थिएटर्स में भी ये फिल्में रिलीज की जाएगी। उनके जन्मदिन को फैंस अलग ही लेवल पर सेलिब्रेट करना चाहते हैं। यह निश्चित रूप से प्रभास के लिए भी यादगार अनुभव होने वाला है।
प्रभास की पहली फिल्म "ईश्वर" साल 2002 में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद उन्होंने "चात्रपति" (2005), "मिस्टर परफेक्ट" (2008), "रेबेल" (2010), "मिरची" (2012), "बाहुबली" सीरीज़ (2015, 2017), "साहो" (2019), "राधे श्याम" (2020) और हाल ही में "सलार" (2023) जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
View this post on Instagram
प्रभास के जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग मूवी 'द राजा साब' को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ सकता है। फिल्म की शूटिंग चल रही है और इसका डायरेक्शन मारुति कर रहे हैं। काफी लंबे समय बाद प्रभास किसी साइंस फिक्शन या एक्शन एंटरटेनर नहीं, ब्लकि एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
South Cinema : Ranveer Singh की 'धुरंधर' डरे प्रभास! फिर बदली 'द राजा ...
Kannappa Movie : फिल्म 'कन्नप्पा' ऑनलाइन हुई लीक, मेकर्स ने 30 हजार से ...
The Raja Saab : प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' का ट्रेलर रिलीज, ...
Kannappa Trailer : नास्तिक से शिव भक्त तक, कन्नप्पा की कहानी में क्या ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत