Prabhas Upcoming Movie : साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने पिछले कुछ सालों में कई सुपरहिट फिल्में दी है, जिसमें बाहुबली, सालार और कल्कि 2898 AD शामिल है। प्रभास का जलवा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब देखने को मिलता है और यही वजह ही कि प्रभास मेकर्स की पहली पसंद बने हुए हैं। फैंस के बीच उनकी अपकमिंग फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस फिल्म को ‘एनिमल’ वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट करते हुए नजर आएंगे। फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ बताया जा रहा है।
‘स्पिरिट’ फिल्म से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है कि इसमें करीना कपूर और सैफ अली खान के किरदार को लेकर बात चल रही है। अब जानकारी सामने आ है कि फिल्म में मलयालम स्टार ममूटी भी हो सकते हैं। हालंकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है।
कुछ दिनों पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि फिल्म ‘स्पिरिट’ में सैफ और करीना की जोड़ी साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ सकते हैं। फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे कि अब जानकारी सामने आई है कि मलयालम स्टार ममूटी भी फिल्म में हो सकते हैं। सिनेजोश के अनुसार, ममूटी इस फिल्म में नजर आ सकते हैं। अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। वहीं, फिल्म का बजट 400-500 करोड़ के आसपास का बताया जा रहा है। सिनेजोश की खबर की मानें तो, ‘स्पिरिट’ 2026 के अंत तक रिलीज हो सकती है। फिल्म में प्रभास पुलिस वाले के करिदार में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि करीना और सैफ कैरेक्टर भी नेगेटिव शेड्स के होंगे। ममूटी के करिदार को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
‘स्पिरिट’ का म्यूजिक का काम हर्षवर्धन रामेश्वर देख रहे हैं। इसे टी-सीरीज और भद्रकाली पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। प्रभास को इस फिल्म से काफी उम्मीदें होने वाली हैं, क्योंकि ये संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म है। संदीप रेड्डी की पिछली सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुई है। ऐसे में देखना ये है कि ‘स्पिरिट’ फिल्म सिनेमाघरों में क्या कमाल करती है।
South Cinema : प्रभास की फिल्म सालार इस दिन होगी री-रिलीज, एडवांस बुकिंग ...
South Cinema : प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' की रिलीज डेट टली, ...
South Cinema : प्रभास के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी आलिया भट्ट! ...
South Cinema : टीवी पर इस दिन आएगी फिल्म कल्कि 2898 एडी, अमिताभ ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत