South Cinema News : साल 2024 की शुरुआत से ही साउथ सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही हैं जो दर्शकों को पसंद आने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही हैं। पहले हाफ में तो साउथ इंडस्ट्री ने बाजी ही मार ली। अब नजरें दूसरे हाफ पर हैं, जहां कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। लेकिन दो ऐसी फिल्में हैं जिन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इन दोनों फिल्मों का बजट 1000 करोड़ रुपये बताया जा रहा। हालांकि, फिल्म के बजट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इन दोनों फिल्मों के रिलीज में अभी कुछ समय लगेगा।
पहली फिल्म है एस.एस. राजामौली की SSMB 29, जिसमें महेश बाबू लीड रोल में नजर आने वाले हैं। यह उनके करियर की अबतक की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है। वहीं दूसरी ओर, थलपति विजय के करियर की आखिरी फिल्म भी काफी चर्चा में है। उन्होंने अपनी पार्टी का ऐलान कर दिया है और अब राजनीति में सक्रिय होने जा रहे हैं। इसके बाद वह सिनेमा से दूरी बनाकर पूरी तरह से राजनीति में उतर जाएंगे। कुछ समय पहले वह इस बात का ऐलान भी कर चुके हैं। थलपति अपने करियरी की आखिरी फिल्म पर काम शुरू करने से पहले वो अपनी सेकंड लास्ट फिल्म पूरी करेंगे। थलपति की सेकंड लास्ट फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ होने वाली है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में उनका डबल रोल होने वाला है। फिल्म इस 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है।
थलपति इस साल बड़े पर्दे पर अगली फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ के साथ लौट रहे हैं। Lets Cinema की रिपोर्ट की मानें तो थलपति अपनी करियर की आखिरी फिल्म की शूटिंग सितंबर से करने जा रहे हैं। फिल्म को एच विनोथ डायरेक्ट कर रहे हैं। सितंबर में ही इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल ऐलान भी किया जा सकता है। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि थलपति के करियर की आखिरी फिल्म पॉलिटिकल थ्रिलर हो सकती है। लेकिन हाल में आई एक रिपोर्ट से पता लगा कि, यह एक एक्शन फिल्म हो सकती है। फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
दरअसल, दोनों फिल्मों का बजट 1000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, लेकिन अब होने जा रहा है। दोनों फिल्में अगल-अगल समय में रिलीज होगी। पर बजट के हिसाब से देखा जाए, तो दोनों फिल्में एक दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई करती है।
Jana Nayagan : Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म का पोस्टर जारी, फैंस के ...
South Cinema : थलापति विजय ने चेन्नई में की जवानों के परिवार से ...
South Cinema : थलापति विजय ने अपनी पहली राजनीतिक रैली को किया संबोधित, ...
लोकेश कनगराज ने Leo 2 बनाने की जताई इच्छा, क्या फिर साथ काम ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत