South Indian Movies on OTT : अगस्त का दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है और इसके साथ ही इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक नई साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। अगर आप रोमांटिक, क्राइम-थ्रिलर टाइप कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो ये आर्टिकल आपके काफी आने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि अगस्त 2024 में कौन-कौन सी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इसमें प्रभास की कल्कि 2898 एडी से लेकर धनुष की रायन समेत कई फिल्में शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जियो सिनेमा पर कौन सी नई साउथ इंडियन फिल्में रिलीज होने वाली है।
12 जुलाई को रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म इंडियन 2 ने दुनियभर में 150 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म का निर्देशन शंकर षणमुगम ने किया है। यह फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वाली प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देख पाए थे तो 23 अगस्त को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। बीते 27 जून को कल्कि 2898 रिलीज हुई थी और अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है।
धनुष स्टारर एक्शन ड्रामा फिलम 'रायन' दुनियाभर में 126 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। बीते 26 जुलाई को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने आठ दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। इसके साथ ही यह साल 2024 में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने तीसरी फिल्म बन गई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि यह फिल्म प्राइम वीडियो पर 30 अगस्त को स्ट्रीम हो सकती है।
टरबो फिल्म को सिर्फ मलयालम सिनेमा में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी सहारा ना मिला था। व्यसाख के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मलयाली सुपरस्टार ममूटी लीड रोल में हैं। इस फिल्म को सोनी लिव ऐप पर 9 अगस्त को देख सकते हैं।
नरेश और चार्मिंग राग मयूर स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म वीरांजनेयुलु विहारा यात्रा भी ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। अगर आप कोई कॉमेडी फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो वीरांजनेयुलु विहारा यात्रा एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह फिल्म 14 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म ETV Win पर रिलीज होने जा रही है।
मनोरथंगल वेब सीरीज काफी खास होने वाली है। इस वेब सीरीज में साउथ के 9 स्टार अलग-अलग कहानियों में नजर आने वाले हैं। मोहनलाल, ममूटी, अनुमल, आसिफ अली, दुर्गा कृष्णा जैसे स्टार इस वेब सीरीज में अहम भूमिका में हैं। यह वेब सीरीज जी 5 पर 15 अगस्त को स्ट्रीम होने जा रही है।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत