प्रभास से लेकर रजनीकांत तक, इन साउथ सितारों ने फिल्में फ्लॉप होने के बाद लौटा दी अपनी फीस

Publish Date: 11 Sep, 2024
प्रभास से लेकर रजनीकांत तक, इन साउथ सितारों ने फिल्में फ्लॉप होने के बाद लौटा दी अपनी फीस

South Entertainment News : फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारें हैं, जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। दर्शक उनके नाम से फिल्म देखने आते हैं। ऐसे में ये सितारें किसी भी फिल्म में काम करने से पहले कई बार सोचते हैं। फिल्म को सुपरहिट बनाने में सिर्फ मुख्य अभिनेता और अभिनेत्री का ही रोल नहीं होता है बल्कि निर्माता से लेकर निर्देशक तक और कास्ट एंड क्रू एक फिल्म को सफल बनाने में जी तोड़ मेहनत करता है। जिसके बाद उम्मीद की जाती है कि फिल्म अच्छी कमाई करेगी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया इसी के आधार पर फिल्म को हिट या फ्लॉप कहा जाता है। 

फिल्म के फ्लॉप होने पर सबसे ज्यादा नुकसान निर्माताओं को होता है। ऐसे में कई ऐसे सितारे भी हैं, जो निर्माताओं की इस मजबूरी को समझते हैं और मेकर्स के नुकसान को कम करने के लिए अपनी फीस की मोटी रकम वापस कर देते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अपनी फीस वापस कर दी।  

रवि तेजा 

15 अगस्त को अभिनेता रवि तेजा की फिल्म 'मिस्टर बच्चन’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म का बजट 70 करोड़ था और फिल्म ने महज 13 करोड़ का बिजनेस किया। 'मिस्टर बच्चन' के फ्लॉप होने से निर्माताओं को काफी तगड़ा नुकसान हुआ, जिसे देखते हुए फिल्म के मुख्य अभिनेता रवि तेजा ने अपनी फीस का कुछ हिस्सा लौटा दिया है। तेजा के साथ हरीश ने अपनी फीस वापस कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, तेजा ने 4 करोड़ रुपये और हरीश ने 2 करोड़ रुपये वापस कर दिए हैं। 

रजनीकांत

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अक्सर देखा जाता है कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही धमाल मचा देती है। हालांकि, उन्होंने अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्में भी दी है। फिल्म 'लिंगा' में रजनीकांत मुख्य भूमिका में थे। फिल्म के फ्लाॅप होने पर रजनीकांत ने करीब 10 करोड़ रुपये लौटा दिए थे। 

प्रभास

प्रभास ने पिछले कुछ सालों में अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं। प्रभास बड़े बजट की फिल्में करते हैं और अब वो एक पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं। उनकी फिल्मों का इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं। प्रभास की फिल्म 'राधेश्याम' साल 2020 में रिलीज हुई थी। फिल्म काफी बड़े बजट में बनाई गई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। फिल्म के फ्लॉप साबित होने पर प्रभास ने निर्माताओं को 50 करोड़ रुपये वापस कर दिए थे। 

रुथ प्रभु

साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'शाकुंतलम' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब प्रदर्शन किया था। निर्माताओं को नुकसान से बचाने के लिए सामंथा ने बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया। उन्होंने 'शाकुंतलम' के निर्माताओं को 3.4 करोड़ रुपये वापस कर दिए। 

विजय देवरकोंडा

युवाओं के बीच विजय देवरकोंडा का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। फिल्म अर्जुन रेड्डी ने देशभर में उन्हें एक नई पहचान दिलाई। अर्जुन रेड्डी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं लेकिन साल 2022 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'लाइगर' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद अभिनेता ने अपनी फीस से 6 करोड़ रुपये निर्माताओं वापस कर दिए थे। 

 

 

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept