Mera Balam Thanedaar: मेरा बालम थानेदार कलर्स पर आने वाला एक ऐसा सीरियल है जिसमें एक प्रथा को दिखाया गया जहां 18 साल से कम उम्र की लड़कियों का विवाह कर दिया जाता है। इस विवाह के लिए झूठा जन्म प्रमाण पत्र बनवाया जाता है इसमें उनकी उम्र ज्यादा लिख दी जाती है। हरजिंदगी ने मेरा बलम थानेदार की निर्माता और लेखिका शशि मित्तल से खास बात की। इस दौरान उन्होंने इस सीरियल के बारे में कई अहम बाते बताईं।
मेरा बलम थानेदार बहुत अलग कहानी है- शशि मित्तल
शशि मित्तल ने पहले भी कई शो किए हैं जो राजस्थान के कल्चर से जुड़े हैं। लेकिन मेरा बलम थानेदान की कहानी अलग है। वहीं शगुन और श्रृति की बात करते हुए शशि ने कहा कि इन दोनों की जोड़ी काफी अच्छी है। दोनों की जोड़ी काफी यूनिक है और हमें इस कहानी के लिए ऐसी ही जोड़ी चाहिए थी। इस कहानी के बारे में और अधिक जानने के लिए देखें यह वीडियो...