Spiderman Biryani Viral Video: बिरयानी को भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत शोक से खाया जाता है। अक्सर लोग बिरयानी की रेसिपी सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते हैं। लेकिन हाल ही में एक महिला का वीडियो काफी तेज़ी से वायरल है। इस महिला ने नीले रंग की बिरयानी बनाई है और उस बिरयानी का नाम रखा है स्पाइडर मैन बिरयानी। इस बिरयानी को देखते है यूजर्स काफी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर महिला ने ऐसा क्या बना दिया?
आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि महिला एक बड़े से बर्तन के पास आकर कहती है कि आज हमने बनाई है जाले वाली बिरयानी मतलब स्पाइडर मैन बिरयानी। महिला एक चम्मच की मदद से बिरयानी बर्तन में से उठाती है तो उसके चम्मच में बड़ा सा जाल आ जाता है। बिरयानी देखने में बिल्कुल बिरयानी की तरह नहीं लग रही है। यह नीले रंग की है। इस महिला के साथ एक बच्चा भी बैठा है जो स्पाइडर मैन की कॉस्टयूम पहने हुए है।
महिला द्वारा बनाई गई नीले रंग की बिरयानी तेज़ी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को Instagram पर creamycreationsbyhkr नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। साथ ही कैप्शन भी दिया हुआ है। इस वीडियो को अभी तक 203,094 लाइक्स मिल चुके हैं यूजर्स इस बिरयानी को देखकर काफी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि Justice for briyani. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि Biryani ke sath ched chaad nahi. साथी ही एक अन्य यूजर ने लिखा है कि Tu bhool ke bhi Hyderabad mat aana.
Viral Video: दिल्ली की सड़कों पर गर्लफ्रेंड के साथ स्टंट करता दिखा Spiderman, ...
Spider-Man: Across the spider verse release date: Miles Morales film to release in India before ...
Bihar Spiderman pro: VIral video of man snatching phones from moving train, hanging from bridge ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत