Metro Running Time : कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच दिल्ली मेट्रो की सेवा श्रेणीबद्ध तरीके से शुरू कर दी गई है। दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन और ग्रे लाइन को COVID-19 महामारी के कारण 173 दिनों तक बंद रखने के बाद शुक्रवार को परिचालन फिर से शुरू किया गया। यह श्रेणीबद्ध का दूसरा चरण है जिसमें पांच महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद दिल्ली मेट्रो सेवाओं को परिचालन में लाया गया है। दूसरे चरण में Metro Service का विस्तार होगा। आज से Airport Express Line को छोड़कर Delhi Metro सभी लाइन पर दौड़ती दिखेगी। इस चरण में, ट्रेनें सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे और शाम 4-10 बजे तक प्रत्येक छह-घंटे के बैचों में संचालित होंगी। Delhi Metro का दिनभर में अब 12 घंटे के लिए परिचालन होगा। वहीं तीसरे चरण में 12 सितंबर से मेट्रो की सभी लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो सेवाएं 12 सितंबर से पूर्व-सीओवीआईडी स्तरों पर बहाल कर दी जाएंगी, ट्रेनों को जोड़ने का काम सुबह 6 से 11 बजे तक किया जाएगा। यात्रियों के लिए एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन शनिवार से चालू हो जाएगी। वहीं 10 सितंबर को, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) रेड, ग्रीन, और वायलेट लाइनों के रूप में लगभग 84,841 यात्री मेट्रो पर चढ़े, स्टेज-आई योजना के तहत प्रत्येक सुबह और शाम को चार घंटे की यात्री सेवा के एक ही समय के साथ सेवाएं फिर से शुरू हुईं। जैसे-जैसे लोगों को पता चल रहा है Metro में भीड़ बढ़ रही है। वहीं देश में कोरोना के मामले 45 लाख के पार पहुंच चुक हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Weather Update: IMD Issues Heavy Rainfall Alert in UP, Bihar, Check Delhi-NCR Forecast ...
Weather Update : Delhi-UP-Bihar समेत कई राज्यों में बारिश-आंधी की चेतावनी ...
Weather Update: Heavy Rains Cause Waterlogging in Delhi-NCR, 4 Killed Due to Storm ...
Weather Update: Heavy Rain and Storm in Parts of Delhi-NCR, Red Alert Issued ...