Stock Market Crash : आज इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में 'ब्लैक मंडे' जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। प्री-ओपन ट्रेडिंग में बीएसई सेंसेक्स में भारी गिरावट आई, जो लगभग 2700 अंक तक गिर गया। वहीं, निफ्टी में भी करीब 1100 अंकों की कमी दर्ज की गई है, इस तरह दोनों सूचकांक लगभग 4% नीचे चले गए हैं। प्री-ओपन ट्रेड में सेंसेक्स 3,900 से ज्यादा अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 71,449 के आसपास पहुँच गया, जबकि निफ्टी 1,100 से अधिक अंक टूटकर 21,758 के नीचे आ गया। इस तरह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है, जिसे 4 जून 2024 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट माना जा रहा है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Business News: What is Bid and Ask in Stock Market? Everything You Need to Know ...
Business News: Gensol Engineering Under SEBI Probe Over Misuse of Rs 262 Crore EV Loan ...
Rise of Berger Paints: The Journey of Becoming India’s Second Largest Paint Company, From Crisis ...
Business News: Nifty Expiry Shifts to Monday, What Will Be Its Impact on Traders? Know ...