student answer copy viral: इन दिनों स्कूल के छात्रों का परिणाम आ रहा है और लगभग सभी छात्रों का परिणाम आ भी चुका है। लेकिन कुछ छात्र इतने होनहार हैं कि उनके परिणाम के साथ साथ उनकी Answer कॉपी भी चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। ऐसी ही एक छात्र की Answer कॉपी सोशल मीडिया पर सभी को हंसा कर लोट पोट कर रही है। दरअसल एक छात्र ने अपनी Answer कॉपी में गानों के लिरिक्स लिख दिए हैं।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छात्र की उत्तर पुस्तिका खोली जा रही है। जिसमें छात्र ने तीन सवालों के जवाब दिए हैं। जिनमें दो के जवाब में छात्र ने गाने लिखे हैं पहला गाना थ्री ईडियट्स फिल्म का “Give Me Some Sunshine, Give Me Some” अपने दूसरे सवाल के जवाब में छात्र ने लिखा है कि “मैडम, आप एक शानदार टीचर हैं। यह मेरी गलती है कि मैं कड़ी मेहनत नहीं कर पा रहा हूं। भगवान, मुझे कुछ टैलेंट दें।” वहीं अपने तीसरे सवाल के जवाब में छात्र ने पीके फिल्म का गाना “भगवान है कहां रे तू” लिखा है।
छात्र ने अपने जवाब गानों में दिए हैं। तो उसकी टीचर ने उसे तीनों सवालों के लिए शून्य अंक दिए हैं। साथ ही टीचर ने उस कॉपी पर अपनी टिप्पणी भी लिखी है जो कि बड़ी मज़ेदार है टीचर ने लिखा है कि “तुम्हें और भी जवाब (गाने) लिखने चाहिए।”
Viral Video : छक्का मारने के बाद बल्लेबाज को आया हार्ट अटैक, मैदान ...
Gonda Train Accident: हादसे के बाद दहशत के खौफनाक पल, हर कोई लगा ...
Gonda Train Accident: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की बोगिया कैसे पलटीं, क्या है हादसे का ...
“Who is Kangana Ranaut?” reacts Annu Kapoor on Kangana Ranaut’s Slap Controversy ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत