Viral Video : एक्शन सीन शूट करते हुए स्टंटमैन एसएम राजू की मौत, वायरल हुआ वीडियो

Publish Date: 14 Jul, 2025
Viral Video : एक्शन सीन शूट करते हुए स्टंटमैन एसएम राजू की मौत, वायरल हुआ वीडियो

Stuntman SM Raju Death : बीते दिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई। जाने-माने स्टंट आर्टिस्ट राजू की एक एक्शन सीन करते हुए मौत हो गई। 13 जुलाई को राजू फिल्म निर्माता पीए रंजीत की आगामी फिल्म 'आर्या' के सेट पर एक स्टंट शूट कर रहे थे। इसी दौरान गाड़ी पलटने से स्टंट करते हुए राजू की मौत हो गई। उनकी मौत की खबर से पूरी कॉलीवुड में शोक की लहर है। एक्टर विशान ने भी राजू की मौत पर दुख जताया है। आइए जानते हैं कि कौन थे आर्टिस्ट राजू? 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

दरअसल, इस भयावह हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राजू कार को पलटने का एक स्टंट कर रहे थे। रैंप पर आते ही कार का संतुलन बिगड़ गया और वह हवा में कई बार पलटी और फिर आगे के हिस्से पर जा गिरी। कार के गिरते ही सीन शूट कर रही टीम को दुर्घटना का एहसास हुआ और वे कार की ओर तेजी से बढ़े, लेकिन राजू इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। चोटों के कारण उनकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। कई यूजर्स सवाल भी खड़े कर रहे हैं कि स्टंट के दौरान सेफ्टी का ध्यान नहीं रखा गया। 

अभिनेता विशाल ने हादसे पर जताया दुख

स्टंटमैन राजू की मौत पर तमिल अभिनेता विशाल ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “यह यकीन कर पाना मुश्किल है कि स्टंट कलाकार राजू का आज सुबह जैमी और रंजीत की फिल्म के लिए कार पलटने का सीन करते समय निधन हो गया। राजू को इतने साल से जानता हूं और उन्होंने मेरी फिल्मों में कई जोखिम भरे स्टंट बार-बार किए हैं। वह बहुत बहादुर इंसान हैं। उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले। ईश्वर उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे।” विशाल ने अपने पोस्ट में आगे ये भरोसा दिलाया कि वह उनके परिवार के भविष्य के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे।  

कौन थे स्टंट आर्टिस्ट राजू?

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में राजू एक पॉपुलर, सम्मानित और अनुभवी स्टंट आर्टिस्ट के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने कई फिल्मों में खतरनाक स्टंट करते हुए अपना योगदान दिया है। राजू जोखिम भरे एक्शन सीन करने के लिए काफी मशहूर थे। राजू का काफी शानदार था और अक्सर उन्हें मेकर्स और एक्टर उनकी तारीफ किया करते थे। 

 
 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept