Sugarcane Farmers: केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को लेकर कई योजनाएं चलाई हुई है। इस बीच केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों को लेकर अहम फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए उच्चतम एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) को बढ़ाने का फैसला लिया है।
इस फैसले के तहत गन्ने की एफआरपी 10 रुपये बढ़ाकर 315 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। जबकि पहले यह कीमत 305 रुपये प्रति क्विंटल थी। अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया कि इस फैसले से पांच करोड़ गन्ना किसानों को फायदा होगा। किसानों के साथ ही गन्ना मिलों और उनसे जुड़ी गतिविधियों में काम करने वाले 5 लाख कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। यह फैसला नए सत्र में लागू होगा, जो कि 1 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर 30 सितंबर 2024 में खत्म होगा।
अनुराग ठाकुर ने आगे यह भी बताया कि पिछले 9 सालों में गन्ने के रेट में 105 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है। सत्र 2014-15 में प्रति क्विंटल गन्ने का भाव 210 रुपये था। जबकि 2022 सत्र के लिए सरकार ने प्रति क्विंटल गन्ने पर 15 रुपये बढ़ाते हुए 290 से 305 रुपये का रेट निर्धारित किया था।