Summer Vacation 2025: हर साल अप्रैल आते ही बच्चे गर्मियों की छुट्टियों का इंतज़ार करने लगते हैं, और मई शुरू होते ही ज्यादातर स्कूलों में छुट्टियों का नोटिस भी आ जाता है। उत्तर प्रदेश में भी ज़्यादातर स्कूल अब बंद हो चुके हैं। यूपी के ज्यादातर स्कूल 20 मई से 15 जून 2025 तक बंद रहेंगे, यानी सरकारी स्कूलों में इस साल 26 दिनों की छुट्टी रहेगी। परिषदीय विद्यालयों में तो छुट्टियों के साथ समर कैंप की भी तैयारी चल रही है। वहीं, हरियाणा सरकार ने भी बढ़ती गर्मी को देखते हुए अपने सभी स्कूलों में 1 जून से गर्मी की छुट्टियां करने का ऐलान कर दिया है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….