कुछ दिनों पहले खबर ये थी कि एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती के 'द कपिल शर्मा शो' में भाग नहीं लेने वाली हैं। लेकिन अब एक ऐसी खबरों पर पूर्णविराम लग गया है। अब ऐक्ट्रेस ने खुद इस पर से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि वह 'काम पर वापस' लौटने वाली हैं।
सुमोना ने जो तस्वीर अपनी स्टोरी में शेयर की है वह 'द कपिल शर्मा' शो की एक टीम के सदस्य के साथ फोटो में नजर आ रही हैं। दरअसल शो के प्रोमो में तो उन्हें नहीं देखा गया था जिसकी वजह से लग रहा था की सुमोना शो में नहीं आएंगी।
शो में सुमोना के वापस आने की बात को अर्चना पूरन सिंह ने स्पष्ट की दिया है। अर्चना पूरन ने आजतक से बात करते हुए बताया है कि, 'अगर आपको लगता है कि सुमोना शो में नहीं हैं तो आपको जल्द ही सरप्राइज मिलने वाला है। शो में सुमोना तो हैं लेकिन उनका अवतार बहुत अलग होगा, लेकिन हमारे पास वही प्यारी सुमोना रहेंगी।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत