ICC Champions Trophy 2025 : भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है। भारतीय टीम ने 12 साल बाद फिर एक बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। फैंस समेत क्रिकेट दिग्गजों को इस जीत का बेसब्री से इंतजार था। इसी बीच सोशल मीडिया पर दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान जैसे ही भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी सौंपी गई तो पूर्व बल्लेबाज खुशी से कूदने लगे।
भारतीय टीम की जीत पर सुनील गावस्कर बच्चों की तरह खुशी से झूम उठे। 75 साल की उम्र में उनका यह उत्साह देखकर सभी हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जब भारतीय टीम ट्रॉफी उठाने गई, तो गावस्कर स्टार स्पोर्ट्स पर पैनल डिस्कशन में व्यस्त थे, लेकिन टीम को ट्रॉफी उठाते देख वह खुद को रोक नहीं पाए और डांस करने लगे। उन्होंने हवा में हाथ लहराते हुए जमकर उछल कूद की और ताली बजाकर डांस किया। स्टार स्पोर्ट्स की प्रेजेंटर मयंती लैंगर भी गावस्कर का यह डांस देखकर काफी खुश हुईं। यह पहली बार नहीं है जब गावस्कर ने इस तरह जश्न मनाया हो। टी20 वर्ल्ड कप-2022 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भी उन्होंने विराट कोहली की शानदार पारी से भारत की जीत पर बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर जमकर डांस किया था।
चैंपियंस ट्रॉफी के रोमांचक फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 76 रनों की शानदार पारी खेली और 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने। इस जीत के साथ, भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया, इससे पहले भारत ने 2002 और 2013 में भी यह ट्रॉफी जीती थी। इसके अलावा, भारत 2000 और 2017 में इस प्रतियोगिता का उपविजेता भी रहा था।
IND vs ENG : केएल राहुल के निशाने पर गावस्कर का रिकॉर्ड, ...
IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल तोड़ ...
KKR vs RR : कोलकाता और राजस्थान के बीच आज होगी टक्कर, जानें ...
Vinod Kambli की मदद के लिए Sunil Gavaskar ने बढ़ाया हाथ, हर महीने ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत