Neeraj Chopra Wins Gold Medal at Olympics : टोक्यो ओलंपिकमें भारत के लिए गोडल मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के शानदार प्रदेर्शन की हर जगह तारीफ हो रही है। देश के नेता से अभिनेता तक उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं। अभिनेता से नेता बने Sunny Deol ने Neeraj Chopra के Gold Medal जीतने पर बधाई दी है। सनी ने कहा कि युवाओं को इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है।
सनी ने कहा कि, Neeraj Chopra ने शानदार प्रदर्शन किया है। युवाओं को इससे प्रेरणालेनी चाहिए। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को Sports में हिस्सा लेना चाहिए। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो (Neeraj chopra Javelin throw) में अपने पहले ही प्रयास में 87.03 मीटर, दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर और तीसरे प्रयास में 76.79 मीटर जैवलिन फेंका था। बता दें कि इस बार भारत ने इस बार 7 मेडल अपने नाम किए हैं। जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड (Neeraj Chopra Gold Medal at Olympics) अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। एथलेटिक्स में भारत की ओर से मेडल जीतने पहले नीरज पहले खिलाड़ी बन गे हैं। जैवलिन में गोल्ड मेडल अपने नाम करते ही नीरज पर धन वर्षा शुरू हो गई है।
पानीपत के रहने वाले नीरज हरियाणा सरकार ने 6 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्हें ग्रेड ए की नौकरी भी दी जाएगी। हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने नीरज को बधाई देते हुए कहा कि, ''नीरज चोपड़ा ने न केवल पदक जीता, बल्कि पूरे देश का दिल भी जीता। देश इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहा था और पूरे देश को उन पर गर्व है।''
नीरज की इस शानदार जीत के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी खूब जश्न मनाया और इसी के साथ ऐलान किया कि नीरज को 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नीरज का पंजाब से गहरा नाता है।
ओलंपिक में सफलता का झंडा गाड़ने वाले नीरज चोपड़ा को लेकर मणिपुर की सरकार ने भी बड़ा ऐलान किया है। मणिपुर सरकार ने नीरज 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।
BCCI ने ऐलान किया है कि टोक्यो ओलंपिक के तमाम खिलाड़ियों को सम्मान दिया जाएगा। इसके लिए नीरज को एक करोड़ देने की बात कही गई है, जबकि , रवि धहिया को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं सिंधु और बजरंग पुनिया को भी 25 लाख रुपये दी जाने है। इन सभी खिलाड़ीयों को आईपीएल के फाइनल में भी बुलाया जाएगा।
सीएसके ने ऐलान किया कि किया नीरज को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा।
नीरज चोपड़ा को पैसों के अलावा भी कई सारे तोहफे देने का ऐलान किया गया है। इंडिगो कंपनी की तरफ से एक साल के लिए फ्री टिकट का ऐलान कर दिया गया है। उनके लिए ये स्कीम 8 अगस्त से अगले साल 7 अगस्त तक जारी रहेगी।
नीरज चोपड़ा के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ऐलान किया है कि नीरज को महिंद्रा XUV700 गिफ्ट के रूप में दी जाएगी। दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने आनंद महिंद्रा से नीरज को XUV700 देने की मांग की थी, जिसके बाद महिंद्रा ने रिप्लाई किया, ''हां सचमुच, हमारे गोल्डन एथलीट को एक एक्सयूवी 700 गिफ्ट में देना मेरा व्यक्तिगत सौभाग्य और सम्मान होगा।''
Meet Himani Mor, The Wife of Neeraj Chopra, and A Tennis Player Currently Studying Abroad ...
Diamond League Final : डायमंड लीग का खिताब जीतने से महज 1 सेंटीमीटर ...
Paris Olympics 2024 : विनेश फोगाट को लेकर Neeraj Chopra बोले- “उनके योगदान ...
Paris Olympics 2024: Gold से चूके Neeraj Chopra, पर रिकॉर्ड बुक में दर्ज ...