Super Dancer Chapter 4: शिल्पा शेट्टी और गोविंदा का 'लाल दुपट्टे वाली' पर देखें धमाकेदार डांस- Watch Video

Publish Date: 18 Sep, 2021
Jagran Super Dancer Chapter 4: शिल्पा शेट्टी और गोविंदा का 'लाल दुपट्टे वाली' पर देखें धमाकेदार डांस- Watch Video

Super Dancer Chapter 4: 

सुपरस्टार गोविंदा और चंकी पांडे इस वीकेंड 'सुपर डांसर : चैप्टर 4' में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। हिट फिल्म आंखें (1993) में काम करने वाली यह जोड़ी शो में जज शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर के साथ अपने लोकप्रिय गीत 'ओ लाल दुपट्टे वाली' को रीक्रिएट करते नजर आएंगी। साल 1993 की फिल्म में गोविंदा, चंकी पांडे, रागेश्वरी और रितु शिवपुरी ने अभिनय किया था। 


Govinda & Shilpa Dance On Lal Dupatte Wali Song


गोविंदा ने हाल ही में अपना म्यूजिक लेबल गोविंदा रॉयल्स लॉन्च किया है। अभिनेता, जिन्हें हाल ही में अपनी पत्नी सुनीता के साथ द कपिल शर्मा शो में अपने इसका ही प्रचार करते देखा गया था, अब चंकी के साथ 'सुपर डांसर 4' में दिखाई देंगे। वे फिल्म 'आंखें' के 'ओ लाल दुपट्टे वाली' की धुन पर मंच पर शिल्पा और गीता कपूर के साथ थिरकते नजर आएंगे।


Govinda & Shilpa Shetty Films 

आपको बता दें कि गोविंदा और शिल्पा एक साथ 'परदेसी बाबू', 'आग', 'छोटे सरकार', 'जुआरी' और 'हाथकड़ी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। सुपर डांसर: चैप्टर 4 इस वीकेंड सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा। आप यह मजेदार एपिसोड देख सकते हैं। 


Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept