Kanguva Movie Advance Collection : साउथ के सुपरस्टार सूर्या इन दिनों अपनी फिल्म 'कंगुवा' को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। पिछले दो सालों से उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही ये एक पैन इंडिया फिल्म है। हालांकि, पिछले दो सालों में उन्होंने कुछ फिल्मों में कैमियो किया है। 'कंगुवा' फिल्म को लेकर इतना बज बना हुआ है कि इसे देखकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ एक दिन बचा है और कंगुवा की एडवांस बुकिंग के आकड़े सामने आने शुरू हो गए हैं।
'कंगुवा' कल यानी 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में सूर्या के साथ अभिनेता बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं। बॉबी देओल फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म से उनका लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 'कंगुवा' फिल्म की अब तक 9.23 करोड़ की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये फिल्म सूर्या के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनाने वाली है। आपको बता दें कि फिल्म के मेकर्स ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि उनकी फिल्म 2000 करोड़ रुपए कमाएगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग से सकेंत मिल रहे हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी कमाई कर सकती है।
'कंगुवा' की जबरदस्त एडवांस बुकिंग देखकर साफ है कि दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए कितने उत्साहित हैं। इस सफलता का श्रेय मुख्य रूप से सूर्या और बॉबी देओल की जोड़ी को जाता है। दक्षिण भारत के सुपरस्टार सूर्या अपनी शानदार कहानी वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और बॉबी देओल ने 'एनिमल' में अपने विलेन अवतार से सभी को चौंका दिया था। 'कंगुवा' में सूर्या एक योद्धा की भूमिका में हैं और बॉबी देओल उनके दुश्मन के रूप में नजर आएंगे। दोनों सितारों की ये जोड़ी दर्शकों के लिए एक अनोखा अनुभव लेकर आई है और 'कंगुवा' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इवेंट बन गई है।
Kanguva Box Office Collection : कंगुवा से मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान, ...
Kanguva Box Office Collection : 350 करोड़ के बजट में बनी 'कंगुवा' का ...
Kanguva Box Office : 'कंगुवा' का नहीं चला बड़े पर्दे पर जादू, 350 ...
South Cinema : चेन्नई में 'कंगुवा' का ऑडियो लॉन्च, दिशा पटानी की तारीफ ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत