Karuppu Official Teaser : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘करुप्पु’ का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म एक बार फिर उनका एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स के बैनर तले इस फिल्म को बनाया गया है। आरजे बालाजी ने ‘करुप्पु’ का निर्देशन किया है। मेकर्स ने एक्स पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, “सूर्या सर के इस खास दिन पर हम 'करुप्पु' का शानदार टीजर पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं।”
सूर्या अपनी शानदार एक्टिंग और जबरदस्त एक्शन के लिए जाने जाते हैं। टीजर में उनके किरदार की झलक देखने को मिलती है, जहां करुप्पु देवता की पूजा मिर्च पाउडर से होती दिखाई गई है। बैकग्राउंड में एक आवाज गूंजती है, "यह कोई शांत देवता नहीं हैं जिनकी पूजा शांति से हो। अगर आप सच्ची श्रद्धा से मिर्च चढ़ाते हैं, तो यह तुरंत न्याय देने वाले उग्र देवता हैं।" इसके ठीक बाद सूर्या के किरदार ‘सारावनन’ से मिलवाया जाता है, जिसे ‘करुप्पु’ के नाम से भी जाना जाता है। फिल्म में वह एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं और टीजर देखकर ऐसा लग रहा है कि वह इंसाफ देने के लिए खुद ही मैदान में उतर गए हैं।
टीजर में कई हिंसक सीन्स को दिखाया गया है, जिसे देखकर फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई है। आरजे बालाजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी अश्विन रविचंद्रन, राहुल राज, टीएस गोपी कृष्णन और करण अरविंद कुमार ने लिखी है, जबकि इसका निर्माण ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स ने किया है। फिल्म में सूर्या और तृषा के साथ स्वसिका, इंद्रन्स, योगी बाबू, शिवदा, नट्टी सुब्रमण्यम और सुप्रीत रेड्डी जैसे कलाकार भी हैं। साई अभयंकर ने फिल्म का संगीत तैयार किया है। करुप्पु में सूर्या एक बार फिर अपने दमदार एक्शन अवतार से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
Retro Box Office Collection Day 2 : सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ ने की ...
Kanguva Box Office Collection : कंगुवा से मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान, ...
Kanguva Box Office Collection : 350 करोड़ के बजट में बनी 'कंगुवा' का ...
Kanguva Box Office : 'कंगुवा' का नहीं चला बड़े पर्दे पर जादू, 350 ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत