Sushant Singh Rajput Case Update : वकील Vikas Singh ने उठाए Sushant के डॉक्टरों पर उठाए ये सवाल – Watch Video

Publish Date: 05 Sep, 2020
 

Sushant Singh Rajput Case Update: Sushant केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस केस की जांच पहले पुलिस ने होते हुए CBI और NCB तक पहुंच गई है। इस मामले में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बीच अब CBI की टीम Sushant Singh Rajput के Bandra स्थित घर पहुंची है। वहीं इसी Sushant Singh Rajput के परिवार के lawyer Vikas Singh ने डाक्टरों पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने ने कहा कि, “जो टीवी चैनल्स पर बैठकर सुशांत की मेंटल हेल्थ पर चर्चा कर रहे हैं। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के कुछ नियम है, जिसके तहत कोई भी डॉक्टर अपने मरीज के मेंटल हेल्थ को सबके सामने नहीं रखता। सुशांत के मामले में भी कोई डॉक्टर ऐसा नहीं कर सकता है। सुशांत हमारे बीच नहीं है। अगर कोई बात शेयर करनी है, तो उनकी लीगल हैड यानि सुशांत के पिता से पूछ कर करनी है।" वहीं विकास सिंह ने NCB को लेकर कहा कि, “NCB द्वारा हुई गिरफ्तारी सुशांत के परिवार के डर को साबित करती है कि कुछ तो बड़ा है जिसे मुंबई पुलिस छुपाने की कोशिश कर रही थी। इस मामले में कई और पहलू हैं। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को उम्मीद है कि इस मामले में और भी कई पहलू निकलकर सामने आ सकते हैं।” आपको बता दें कि,  NCB, CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के साथ सुशांत की मौत की जांच कर रहा है। दो महीने पहले Sushant Singh Rajput का शव उनके बांद्रा स्थित आवास में फंदे से लटका मिला था। सुशांत की अचानक हुई मौत ने उनके हजारों प्रशंसकों को सदमे में छोड़ दिया और बड़े पैमाने पर अटकलों, विवादों और साजिश को हवा दी। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept