Sushant Singh Case Update : सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली से एक फोरेंसिक टीम ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पहले जहर देने की जांच करने के लिए एक विसरा परीक्षण किया है। AIIMS के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ सुधीर गुप्ता ने कहा कि परिणाम 10 दिनों के भीतर आएगा। बता दें कि CBI द्वारा सहायता के लिए अस्पताल से संपर्क करने के बाद राजपूत की मौत से जुड़ी शवों की जांच के लिए अगस्त में AIIMS द्वारा फोरेंसिक विशेषज्ञों का पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। Sushant केस में ड्रग कनेक्शन के मामले में शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लेने के बाद, अब अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। रविवार को करीब 12 बजे रिया चक्रवर्ती एनसीबी दफ्तर पहुंचीं जहां पहले से ही उनके भाई शौविक चक्रवर्ती मौजूद थे। इन दोनों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ की गई। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने रविवार को कहा था कि, “हमने रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया है। लेकिन उनके देर से आने के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी। इसलिए, उसे सोमवार को फिर आने का समन जारी किया गया है। आज रिया चक्रवर्ती इसलिए NCB के दफ्तर पहुंचने के लिए घर से जल्दी निकली थी। कल जब रिया चक्रवर्ती घर से बाहर निकली थी तब Media ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। Media के सवालों से बचते हुए रिया सीधे NCB के दफ्तर में चली गई। वहीं मुंबई से अनुज केसवानी नाम के ड्रग्स पैडलर को हिरासत में लिया गया है। जिसके पास LSD, हशीश, गांजा और विदेशी मुद्रा बरामद हुईं। अनुज के बाद अब ड्रग मामले में कमर्शियल एंगल से जांच की जाएगी। आपको बता दें कि, NCB, CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के साथ सुशांत की मौत की जांच कर रहा है। दो महीने पहले Sushant Singh Rajput का शव उनके बांद्रा स्थित आवास में फंदे से लटका मिला था। सुशांत की अचानक हुई मौत ने उनके हजारों प्रशंसकों को सदमे में छोड़ दिया और बड़े पैमाने पर अटकलों, विवादों और साजिश को हवा दी।
The Signature on Zee5: Anupam Kher’s Mother Got Emotional After Watching Him as Arvind ...
Priyanshi Jain Podcast: किसी भी क्राइम में Forensic कितना अहम होता है? ...
Celebrity Fitness: Bigg Boss 17 Fame Ankita Lokhande Workout, Diet, and Exercise Routine ...
Payal Rohatgi & Sangram Singh Exclusive Interview: क्यों Payal Rohatgi के career में ...