India Cleanest City: Swachh Survekshan 2022 के नतीजे आ चुके हैं। इसमें Indore ने एक बार फिर बाजी मारी है। यह लगातार छठवीं बार है, जब Indore सफाई के मामले में देश में सिरमौर बना है। इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर Gujarat का Surat है, और तीसरे नंबर पर Navi Mumbai है।
India की क्लीनेस्ट मेगा सिटी के रूप में Gujarat के Ahmedabad ने जगह बनाई है। जबकि क्लीन मीडियम सिटी मैसूर को बताया गया है और क्लीन स्मॉल सिटी के रूप में Delhi है। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से हर साल सालाना स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाता है। इस साल की रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को पछाड़ते हुए सफाई के मामले में नंबर वन स्थान हासिल किया है। जबकि दूसरे नंबर छत्तीसगढ़ और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र को चुना गया है।
वहीं, दिल्ली में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर को देश का सबसे साफ शहर होने का अवॉर्ड दिया, जिसे लेने के लिए महापौर, नगर निगम आयुक्त, सांसद और कलेक्टर पहुंचे।
President Droupadi Murmu presented the Swachh Survekshan Awards 2022 at a function held in New Delhi today.
Details: https://t.co/6UWYlGteuw pic.twitter.com/k6OecPx7kz
वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगातार छठी बार स्वच्छता के मामले में इंदौर के नंबर-1 बने रहने पर बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, ' बधाइयां! शुभकामनाएं! अभिनंदन! गर्व है मुझे स्वच्छता के शिखर पर सुशोभित इंदौर पर, गर्व है मुझे इंदौर की जनता पर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव प्राप्त करने पर देवतुल्य जनता, समस्त जनप्रतिनिधियों एवं टीम एमपी के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई।'
Cabinet Approves Caste Census: What is it and why is it needed? ...
MCD Election: दिल्ली में AAP का बड़ा ऐलान! चुनाव में नहीं उतारेगी मेयर ...
Lack of Entertainment To Metrocentric Plots, Film Critic Reveals Why Bollywood’s Movies Flop ...
Sambal Violence: Shahi Jama Masjid Chief Arrested, Police Increases Security Measures ...