Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान पर्यटकों की रक्षा करते हुए सैयद आदिल हुसैन शाह ने अपनी जान गवां दी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनके पिता ने जवाबी कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सशस्त्र बलों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज बहुत खुश हूं कि सेना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 लोगों की हत्या का बदला लिया है। मुझे खुशी है कि उनकी (हमले में मारे गए लोगों की) आत्मा को आज शांति मिलेगी।” आदिल हुसैन के भाई सैयद नौशाद ने कहा, “अब, मेरे भाई और 25 अन्य निर्दोष लोगों की आत्मा को शांति मिलेगी। जब मुझे आज (बुधवार को) सुबह पता चला कि मोदी ने हत्याओं का बदला लिया है, तो मुझे खुशी हुई। हमें अब न्याय मिला है और हम बहुत खुश हैं।’’