T20 WC Final: टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबलादुबई में आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमऔर न्यूजीलैंड के बीच बीच खेला जा रहा है।न्यूजीलैंडटीम के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। विलियमसन ने फाइनल मुकाबले में 85 रन की पारी खेली है। न्यूजीलैंड टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 172 रन बनाए है। अब आस्ट्रेलिया को खिताब जीतने के लिए 172 बनाने होंगे। बता दें कि यह यह टी20 वर्ल्ड के फाइनल के इतिहास सबसे बड़ा स्कोर है।
टी20 वर्ल्ड के इतिहास की बात करें तो 2016 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 161 रन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। दोनों ही टीमों ने अबतक खिताब नहीं जीता है। फाइनल में आते ही विलियमसन ने अपनी जिम्मेदारी लेते हुए शानदार कप्तानी पारी खेली। इससे पहले कप्तान विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ 5, अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 40, नामीबिया के खिलाफ 28, स्कॉटलैंड के खिलाफ 0, भारत के खिलाफ 33 और पाकिस्तान के खिलाफ 25 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड टीम टीम के कप्तान केन विलियमसन ने विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है। वह टी20 विश्व कप के फाइनल में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने महज 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
T20 World Cup Winner : आस्ट्रेलिया ने जीता टी20 वर्ल्ड कप 2021 का ...
T20 World Cup 2021 : फाइनल मुकाबले से पहले गौतम गंभीर ने कहा ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत