AUS vs NZ, T20 World Cup 2021 : क्रिकेट फैंस को जिसका बेसब्री से इंतजार था वो दिन आ गया है। आज T20 World Cup 2021 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने फाइनल में अपनी जगह बनाई है। आज इन दोनों टीम में से कोई एक टीम खिताब अपने नाम करेगी। दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर ले। आस्ट्रेलिया की टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची है जबकि न्यूजीलैंड की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। मैच आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
इस बात में तो कोई शक नहीं कि इस समय दोनों टीमें बेहतरीन नजर आ रही है। टीम के बल्लेबाज व गेंदबाज शानदार लय में भी है। ऐसे में आज का मुकाबला किसी जंग से कम नहीं होने वाला है। इस जंग की कमान एरोन फिंच और केन विलियमसन के हाथों में है। बता दें कि 29 मार्च 2015 को जब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने आई थी तो ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है।
एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वीपसन, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क,पैट कमिंस
केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशाम, टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, एडम मिल्ने, काइल जैमीसन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी.
T20 World Cup Winner : आस्ट्रेलिया ने जीता टी20 वर्ल्ड कप 2021 का ...
T20 WC Final: न्यूजीलैंड टीम ने बनाया टी20 वर्ल्ड के इतिहास का सबसे ...
T20 World Cup 2021 : फाइनल मुकाबले से पहले गौतम गंभीर ने कहा ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत