IND vs BAN, Head To Head Record : आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 47वां मुकाबला आज, 22 जून को भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। अगर भारत यह मुकाबला जीतता है, तो वह सेमीफाइनल में एंट्री कर जाएगा। दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम भी मैच जीतना चाहेगी, क्योंकि उसे पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।
टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश के आंकड़े काफी शर्मनाक हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया ने इस दौरान 12 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश की टीम अब तक सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है।
टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का अब तक कुल 4 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान भारत ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ बांग्लादेश अब तक एक भी मैच नहीं जीता है। भारत बनाम बांग्लादेश टी20 मैचों में सबसे अधिक रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं। उन्होंने 12 मैच में 454 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले। वहीं गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 9 विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
टीम इंडिया ने सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 47 रन से हराया था। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से, पाकिस्तान को 6 रन से और अमेरिका को 7 विकेट हराया था। टीम इंडिया का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है और एक भी मैच नहीं हारी है। वहीं, बांग्लादेश को सुपर-8 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को 2 विकेट से, नीदरलैंड्स को 25 रन से और नेपाल को 21 रन से रौंदा था। जबकि टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 रन से हार मिली थी।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश : लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह रियाद, जाकेर अली (विकेटकीपर), महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान,तंज़ीम हसन साकिब।
Maharashtra CM Eknath Shinde से मिले भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी, रोहित शर्मा ...
Victory Parade Viral News: विश्व विजेता टीम की एक झलक पाने के लिए ...
Team India Victory Parade 2024 Live: भारतीय टीम का फैंस ने किया जोरदार ...
T20 World Cup 2024 ट्रॉफी के साथ PM Modi की तस्वीर वायरल, ट्रॉफी ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत