T20 World Cup 2024, IND vs IRE Head to Head : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज यानी 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। भारत और आयरलैंड के बीच अब तक 7 बार T20I में भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें से एक मैच टी20 विश्व का भी रहा है। आइए जानते हैं कि आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
दोनों टीमों के बीच अभी तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया ने सभी मैच में जीत दर्ज की है। हालांकि, इसमें से कुछ मौकों पर आयरलैंड ने भारत को कड़ी टक्कर दी है। साल 2022 में खेले गए मुकाबले में 225 रन बनाने के बाद टीम इंडिया को सिर्फ 4 रन से जीत मिली थी। ऐसे में आयरलैंड की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। बता दें कि भारत और आयरलैंड का एक बार ही टी20 विश्व कप में आमना-सामना हुआ है। 2009 में खेले गए मैच में भारत ने 15 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
खेले गए मैच – 7
भारत जीता – 7
आयरलैंड जीता – 0
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, शिवम दुबे।
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर (विकेट कीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, रॉस अडायर, बैरी मैकार्थी, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग, बेंजामिन व्हाइट, नील रॉक, ग्राहम ह्यूम।
Maharashtra CM Eknath Shinde से मिले भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी, रोहित शर्मा ...
Victory Parade Viral News: विश्व विजेता टीम की एक झलक पाने के लिए ...
Team India Victory Parade 2024 Live: भारतीय टीम का फैंस ने किया जोरदार ...
T20 World Cup 2024 ट्रॉफी के साथ PM Modi की तस्वीर वायरल, ट्रॉफी ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत