T20 World Cup 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 16 अप्रैल को खेले गए मुकाबले को संजू सैमसन की टीम ने जीत लिया। इस मुकाबले में केकेआर के फिनिशर रिंकू सिंह ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 20 रनों की पारी खेली। अब रिंकू सिंह से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। केकेआर के फील्डिंग कोच रयान टेन डोशेट ने रिंकू सिंह की फिटनेस पर अपडेट दिया है। दरअसल, पिछले कुछ मैचों में रिंकू सिंह सिर्फ बल्लेबाजी करने के लिए ही मैदान में उतरे हैं। वह सीजन के पहले चार मैचों में टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे हैं लेकिन रिंकू ने फील्डिंग नहीं की। उनकी जगह वैभव अरोड़ा ने सब्सीट्यूट के रूप में फील्डिंग की थी।
मंगलवार को खेले गए मुकाबले के बाद केकेआर के फील्डिंग कोच रयान टेन डोशेट ने कंफर्म किया कि रिंकू सिंह चोटिल है और इसी वजह से उन्होंने फील्डिंग नहीं की। रयान ने बताया कि रिंकू सिंह को हल्की चोट लगी है। वह अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और हम उन्हें आराम देना चाहते हैं। एक बार वह पूरी तरह फिट हो जाए, तो वह मैदान पर फील्डर के रूप में वापस आ जाएंगे। टीम प्रबंधन इसलिए उनसे फील्डिंग नहीं करना चाहती है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद रिंकू सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, ”मुझे थोड़ी परेशानी थी इसलिए मैं फील्डिंग नहीं कर सका। 21 को अगला मैच, मैं उचित फील्डिंग करूंगा। उन्हें उम्मीद है कि वह 21 अप्रैल को अगले मैच में पूरी तरह से फील्डर भूमिका के लिए तैयार रहेंगे।”
बता दें कि 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इसके ठीक पांच दिन बाद यानी 1 जून से टी20 विश्व कप की शुरुआत हो रही है। विश्व कप के लिए जल्द ही चयनकर्ता टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान करने वाले हैं। लेकिन उससे पहले रिंकू सिंह का इस तरह चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है। टी20 क्रिकेट में रिंकू सिंह का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। वह 6 नंबर पर बतौर फिनिशर खेलने उतरते हैं। अगर टी20 विश्व कप से पहले रिंकू सिंह की चोट ठीक नही होती है तो टीम इंडिया को उनकी जगह मजबूत फिनिरशर की तलाश करनी होगी।
IPL 2025 : 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने लगाया शतक, सोशल मीडिया ...
IND vs ENG : क्या इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में शमी की ...
IND vs ENG : तीसरे टी20 में अर्शदीप सिंह रच सकते हैं इतिहास, ...
IND vs ENG 2nd T20 Live Streaming : कहां देखें दूसरा टी20 मैच? ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत