T20 World Cup 2024: 29 जून, शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराकर इतिहास रचा था। 140 करोड़ देशवासियों का 11 साल का लंबा इंतजार इस आईसीसी ट्रॉफी के साथ खत्म हुआ है तो जश्न जोरदार तरीके से होना बनता ही है। हालांकि टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद बेरिल तूफान के चलते भारतीय टीम बारबाडोस में ही फंस गई थी, जिसकी वजह से वतन वापसी में देरी हो गई। लेकिन अब भारतीय टीम चमचमाती ट्रॉफी के साथ वापस आ चुकी है।
Oh Captian
— Secular Chad (@SachabhartiyaRW) July 4, 2024
My Captain ❤️❤️❤️#TeamIndia #IndianCricketTeam pic.twitter.com/BAJmninpy1
बारबाडोस से वतन वापसी में हुई देरी के बाद आज सुबह आखिरकार भारतीय टीम ट्रॉफी के साथ दिल्ली में लैंड कर चुकी है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एयरपोर्ट पर निकलते हुए जो नजारें भारतीय फैंस ने देखे उससे हर किसी के चहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हाथ में टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी पकड़े नजर आए। क्रिकेट फैंस ने भी एयरपोर्ट और आईटीसी मौर्या के बाहर भारतीय टीम का जोरदार तरीके से स्वागत किया। इस दौरान सभी खिलाड़ी भी खुशी में सराबोर नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने फैंस के साथ भंगड़ा किया। भारतीय टीम ने जीत की खुशी में आईटीसी मौर्या में केक भी काटा।
इसके भारतीय टीम विश्व विजेता टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करने के लिए उनके आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंची। इस दौरान टीम के साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद रहे।
Jubilation in the air 🥳
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
The #T20WorldCup Champions have arrived in New Delhi! 🛬
Presenting raw emotions of Captain @ImRo45 -led #TeamIndia's arrival filled with celebrations 👏👏 pic.twitter.com/EYrpJehjzj
प्रधानमंत्री के साथ ब्रेकफास्ट के बाद टीम इंडिया 2 बजे मुंबई के लिए रवाना हा हो जाएगी। इसके बाद शाम 5 बजे भारतीय टीम ट्रॉफी के साथ नरीमन प्वाइंट पहुंचेगी और वहां से शुरू होगी ओपन बस परेड। शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक ओपन बस परेड वानखेड़े स्टेडियम तक होगी और इसी के साथ एक बार फिर से भारतीय फैंस के सामने साल 2007 के नजारे भी ताजा हो जाएंगे जब धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह ट्रॉफी जीती थी। ओपन बस विक्ट्री परेड के बाद टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों का वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान किया जाएगा। आपको बता दें इस भारतीय टीम की विक्ट्री परेड का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।
Maharashtra CM Eknath Shinde से मिले भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी, रोहित शर्मा ...
Victory Parade Viral News: विश्व विजेता टीम की एक झलक पाने के लिए ...
Team India Victory Parade 2024 Live: भारतीय टीम का फैंस ने किया जोरदार ...
T20 World Cup 2024 ट्रॉफी के साथ PM Modi की तस्वीर वायरल, ट्रॉफी ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत