ICC Men’s ODI Player of the Year 2023 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। इसी बीच भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फैंस के लिए गर्व और खुशी की खबर सामने आई है। आईसीसी ने कोहली को एक बड़ा इनाम दिया है, जिसके बाद उन्हें बधाई देने की होड़ मच गई है। दरअसल, कोहली को आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 से नवाजा गया है। हालांकि, यह अवार्ड उन्हें पिछले साल ही मिल गया था लेकिन यूएसए में उन्हें ट्रॉफी अब प्रदान की गई है। आईसीसी ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
कोहली के अलावा इस अवॉर्ड के लिए शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल को नॉमिनेट किया था, लेकिन कोहली ने सबको पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया। कुछ सालों तक फॉर्म में उतार-चढ़ाव के बाद कोहली ने साल 2023 में शानदार वापसी की। आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर कोहली के शानदार प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी और कैप देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "विराट कोहली को भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान की शुरुआत से ठीक पहले आईसीसी पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 का पुरस्कार मिला।"
कोहली ने साल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने पिछले साल 27 वनडे मैचों में 72.47 की औसत और 99.13 के स्ट्राइक रेट से कुल 1377 रन बनाए। कोहली ने 24 पारियों में 6 शतक और 8 अर्धशतक लगाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 166* का रहा। एशिया कप 2023 में भारत की जीत में कोहली की अहम भूमिका थी, जहां उन्होंने सुपर फोर चरण के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए थे। इतना ही नहीं कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप के एक एडीशन में सबसे अधिक रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। सचिन ने 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे। वहीं, कोहली ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में 765 रन बनाकर सचिन को भी पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही कोहली ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 50वां वनडे शतक लगाकर सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।
कोहली ने अब तक तीन बार आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। ये अवॉर्ड तीन बार अपने नाम करने वाले कोहली पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। इस मामले में कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने दो बार ये अवॉर्ड जीता था।
Maharashtra CM Eknath Shinde से मिले भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी, रोहित शर्मा ...
Victory Parade Viral News: विश्व विजेता टीम की एक झलक पाने के लिए ...
Team India Victory Parade 2024 Live: भारतीय टीम का फैंस ने किया जोरदार ...
T20 World Cup 2024 ट्रॉफी के साथ PM Modi की तस्वीर वायरल, ट्रॉफी ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत