T20 World Cup Winner : टी20 वर्ल्ड कप के सातवें सीजन का विनर मिल चुका है। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी और इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड जीता है। फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में 85 रन की पारी खेली है। न्यूजीलैंड टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 172 रन बनाए है।
Australia are the 𝐖𝐈𝐍𝐍𝐄𝐑𝐒 of the #T20WorldCup 2021 🏆#T20WorldCupFinal | #NZvAUS | https://t.co/50horpfG97 pic.twitter.com/JYKoseZTWl
— ICC (@ICC) November 14, 2021
ऑस्ट्रेलिया के जीत हीरो मिचेल मार्श (नाबाद 77) और डेविड वॉर्नर (53) रहेहैं जिनकी धमाकेदार बल्लेबाजी ने मुकाबला एकतरफा बना दिया। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रनों का रखा था। कंगारू टीम ने 18.5 ओवर में दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड ने बनाया टी20 वर्ल्ड के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
टी20 वर्ल्ड के इतिहास की बात करें तो 2016 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 161 रन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। दोनों ही टीमों ने अबतक खिताब नहीं जीता है। फाइनल में आते ही विलियमसन ने अपनी जिम्मेदारी लेते हुए शानदार कप्तानी पारी खेली। इससे पहले कप्तान विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ 5, अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 40, नामीबिया के खिलाफ 28, स्कॉटलैंड के खिलाफ 0, भारत के खिलाफ 33 और पाकिस्तान के खिलाफ 25 रन बनाए थे।
T20 WC Final: न्यूजीलैंड टीम ने बनाया टी20 वर्ल्ड के इतिहास का सबसे ...
T20 World Cup 2021 : फाइनल मुकाबले से पहले गौतम गंभीर ने कहा ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत