Munmun Dutta Taarak Mehta फेम, खुद से 9 साल छोटे एक्टर को कर रहीं हैं डेट, जानें कौन है वो

Publish Date: 09 Sep, 2021
instagram Munmun Dutta Taarak Mehta फेम, खुद से 9 साल छोटे एक्टर को कर रहीं हैं डेट, जानें कौन है वो

Tarak Mehta Munmun Dutta:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन का सबसे लंबा चलने वाला और सभी का पसंदीदा शो है। हर रोज ही शो के कैरेक्टर का कोई नया अपडेट होता है। हालहीं में एक और नई अपडेट आ रही है। शो की बबीता जी अका मुनमुन दत्ता, शो के टप्पू यानी की राज अनादकट से जुड़ी एक खबर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, दोनों रिलेशनशिप में हैं। हाँ ये बिल्कुल सच है! दोनों ने हर समय पर अपनी 'जस्ट गुड फ्रेंड्स' की छवी को बना के रखा है। कई बार उनकी एक साथ घूमने वाली तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं। खैर अब तो ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच क्या चल रहा है इसकी असलियत अब सबके सामने आ गई है।

 

Munmun Dutta And Raj Anadkat Relationship 

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेट पर हर कोई जानता है राज और मुनमुन के बीच क्या चल रहा है। सभी लोग इससे अच्छी तरह वाकिफ है, जो हाल ही में शो के सेट पर वापस लौटे हैं। इतना ही नहीं बल्कि ''उनके अपने परिवार को भी यह नहीं पता हैं।'' रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि, "कोई भी उन्हें चिढ़ाता नहीं है, वे एक-दूसरे के साथ पलों को वापिस गुजारने की कोशिश नहीं करते हैं। इनकी प्रेम कहानी वास्तव में तो पुरानी है। हर किसी को ये आश्चर्य होता है कि यह आज तक कैसे किसी के सामने नहीं आई।"

 

दोनों ने अभी तक अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल तो नहीं किया है लेकिन उनके फैंस इस खुशखबरी का कबसे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन दोनों की उम्र में पूरे 9 साल का अंतर है। राज जहां 24 साल के हैं तो वहीं मुनमुन उनसे 9 साल बड़ी हैं। 

 

Munmun Dutta And Raj Anadkat Photos 

1


 

शो की शूटिंग भिडे़ की वजह से रुकी 

इस बीच, शो की शूटिंग हाल ही में रद्द कर दी गई जब राज और मंदार चंवाडकर (भिडे) बीमार हो गए। टीओआई के अनुसार राज सेट पर रिपोर्ट नहीं करता था और "कोई नहीं जानता कि उसके स्वास्थ्य में क्या खराबी है। शायद उनको वायरल हुआ है।" 

 
 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept