Tamannaah Bhatia joins Odela 2 : दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की स्टार अभिनेत्री तमन्ना भाटिया 'जेलर' फिल्म की सफलता के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। रजनीकांत स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। तमन्ना अब अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर बिजी हो गई हैं। एक्ट्रेस की आगामी फिल्म 'ओडेला 2' को लेकर नया अपडेट सामने आया है। तमन्ना ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें तमन्ना बेहद खुश नजर आ रही हैं।
#Odela2 begins its shoot with the blessings of the Mahadev in the ancient city of Kashi ✨
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 1, 2024
The team will shoot a key schedule on the ghats of river Ganga ❤️🔥
Starring @tamannaahspeaks 💫
Created by @IamSampathNandi 💥
The film will release in multiple Indian languages 🔥… pic.twitter.com/18NBnUc5u5
तेलुगु सिनेमा की सुपरहिट मूवी 'ओडेला रेलवे स्टेशन' की सीक्वल 'ओडेला 2' में तमन्ना नजर आने वाली हैं। 'ओडेला 2' कई भाषाओं में रिलीज होगी। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में तमन्ना लीड रोल प्ले करेंगी। फिल्म की शूटिंग प्राचीन शहर काशी में शुरू हो गई है। फिल्म की मुहूर्त पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि तमन्ना अपनी अपकमिंग मूवी 'ओडेला 2' की टीम के साथ फिल्म की मुहूर्त पूजा करती दिखाई दे रही हैं।
'ओडेला 2’ में तमन्ना भाटिया के अलावा हीबा पटेल, वशिष्ठ एन सिम्हा, युवा, नागा महेश, वामसी, गगन विहानी और सुरेंद्र रेड्डी जैसे कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन अशोक तेजा कर रहे हैं। डी मधु मधु क्रिएशन्स और संपत नंदी टीमवर्क्स के बैनर तले फिल्म को बनाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, तमन्ना की इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। यह एक पैन इंडिया मूवी होने वाली है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी एक ऐसे गांव की होगी, जो अपनी संस्कृति और परंपराओं को लेकर काफी समृद्ध हैं और किस तरह एक ओडेला मलन्ना स्वामी इस गांव को बुरी ताकतों से बचाते हैं। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
Tamannaah Bhatia Celebrates Her First Navratri At Home With Rasha Thadani, Family and Friends ...
Couples We Want To See Get Hitched In 2025: Tamannaah-Vijay to Janhvi-Shikhar ...
Unforgettable On-Screen Chemistry of Bollywood Kings and South Indian Queens ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत