तमन्ना भाटिया ने क्राइम-थ्रिलर फिल्म Odela 2 की शुरू की शूटिंग, काशी से सामने आईं तस्वीरें

Publish Date: 02 Mar, 2024
तमन्ना भाटिया ने क्राइम-थ्रिलर फिल्म Odela 2 की शुरू की शूटिंग, काशी से सामने आईं तस्वीरें

Tamannaah Bhatia joins Odela 2 : दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की स्टार अभिनेत्री तमन्ना भाटिया 'जेलर' फिल्म की सफलता के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। रजनीकांत स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। तमन्ना अब अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर बिजी हो गई हैं। एक्ट्रेस की आगामी फिल्म 'ओडेला 2' को लेकर नया अपडेट सामने आया है। तमन्ना ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें तमन्ना बेहद खुश नजर आ रही हैं।

तमन्ना भाटिया ने Odela 2 की शूटिंग की शुरू 

तेलुगु सिनेमा की सुपरहिट मूवी 'ओडेला रेलवे स्टेशन' की सीक्वल 'ओडेला 2' में तमन्ना नजर आने वाली हैं। 'ओडेला 2' कई भाषाओं में रिलीज होगी। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में तमन्ना लीड रोल प्ले करेंगी। फिल्म की शूटिंग प्राचीन शहर काशी में शुरू हो गई है। फिल्म की मुहूर्त पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि तमन्ना अपनी अपकमिंग मूवी 'ओडेला 2' की टीम के साथ फिल्म की मुहूर्त पूजा करती दिखाई दे रही हैं। 

'ओडेला 2’ में तमन्ना भाटिया के अलावा हीबा पटेल, वशिष्ठ एन सिम्हा, युवा, नागा महेश, वामसी, गगन विहानी और सुरेंद्र रेड्डी जैसे कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन अशोक तेजा कर रहे हैं। डी मधु मधु क्रिएशन्स और संपत नंदी टीमवर्क्स के बैनर तले फिल्म को बनाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, तमन्ना की इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। यह एक पैन इंडिया मूवी होने वाली है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी एक ऐसे गांव की होगी, जो अपनी संस्कृति और परंपराओं को लेकर काफी समृद्ध हैं और किस तरह एक ओडेला मलन्ना स्वामी इस गांव को बुरी ताकतों से बचाते हैं। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। 


Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept