साउथ अभिनेता तेजा सज्जा की फिल्म 'हनु मैन' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। निर्देशक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई है। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद 'हनु मैन' की टीम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। निर्देशक प्रशांत वर्मा ने इससे जुड़ी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें एक्टर तेजा सज्जा भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर अब जमकर वायरल हो रही है।
It was truly an honour to meet you sir @myogiadityanath 🙏
— Prasanth Varma (@PrasanthVarma) January 24, 2024
Your encouragement and recognition for our efforts in making #HanuMan is truly inspiring 🫡
Humbled to see a Leader who values the fusion of tradition and innovation in cinema, Grateful for the support and for… pic.twitter.com/rY3C215xUm
'हनु मैन' के निर्देशक प्रशांत वर्मा ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'आपसे मिलना वास्तव में सम्मान की बात थी सीएम योगी आदित्यनाथ सर। हनुमान बनाने में हमारे प्रयासों के लिए आपका प्रोत्साहन और मान्यता वास्तव में प्रेरणादायक है। एक ऐसे नेता को देखकर विनम्र महसूस हुआ, जो परंपरा और नवीनता के सहयोग को महत्व देते हैं। सिनेमा में समर्थन के लिए और हमें नई जमीन तोड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए आभारी हूं।' इससे पहले 'हनु मैन' की टीम ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और किशन रेड्डी से मुलाकात की।
'हनु मैन' अभी भी सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने भारत में पहले दिन 4.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी और दूसरे ही दिन फिल्म ने दोगुनी कमाई यानी 8.05 करोड़ रुपये की। 'हनुमान' फिल्म ने घरेलू कलेक्शन लगभग 147.21 करोड़ रुपये का है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 231 करोड़ की कमाई की है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लगता है कि आने वाले दिनों में फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी। बता दें कि यह 'हनु मैन' पौराणिक तत्वों से भरपूर एक सुपरहीरो फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में तेजा सज्जा नजर आ रहे हैं। वही विनय राय ने खलनायक की भूमिका निभाई है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सफलता के साथ ही टीम ने इसके सीक्वल जय हनुमान का ऐलान भी कर दिया है।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत