Game Changer teaser : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रामचरण के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उनकी फिल्म ‘गेम चेंजर’ का टीजर जारी कर दिया गया है। फिल्म ‘RRR’ के बाद से उनकी कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में फैंस ‘गेम चेंजर’ का पिछले 3 साल से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में राम चरण के साथ लीड रोल में कियारा आडवाणी नजर आएंगी। कियारा और राम चरण के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है और इसी के साथ फिल्म में दमदार एक्शन भी है। फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया और प्रोड्यूसर दिल राजू हैं।
राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है। मेकर्स द्वारा जारी किए गए एक मिनट 28 सेकेंड के टीजर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं फिल्म में राम चरण के कई अवतार देखने को मिलने वाले हैं। फिल्म में राम चरण कॉलेज स्टूडेंट, लवर बॉय और पॉलिटिकल नेता के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस तरह के किरदार में उनको अबतक देखा नहीं गया है। उनकी ये फिल्म आपको महेश बाबू की ‘डैशिंग सीएम’ की याद दिला देगी। फिल्म के टीजर से फैंस काफी खुश है और यही वजह की है कुछ ही देर में ‘गेम चेंजर’ का टीजर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। साउथ में पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म काफी लंबे समय के बाद देखने को मिलने वाली है। टीजर में कियारा आडवाणी को स्क्रीन स्पेस काफी कम मिला है, लेकिन फिल्म में उनका रोल काफी अहम होने वाला है। फिल्म में वो राम चरण की लेडी लव के किरदार में नजर आएंगी।
फिल्म से राम चरण को काफी उम्मीदें होगी। क्योंकि काफी लंबे समय के बाद सोलो हीरो के तौर पर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। अब देखना ये है कि फिल्म ‘गेम चेंजर’ क्या बॉक्स ऑफिस का गेम बदल पाती है या नहीं। ‘गेम चेंजर’ के जरिए राम चरण और कियारा आडवाणी दोबारा साथ आए हैं। इससे पहले दोनों विनय विद्या रामा में साथ काम कर चुके है जिसे बोयापति श्रीनु ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। वैसे तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की गई थी। ऐसे में फैंस दोनों को फिर एक बार बड़े पर्दे पर साथ में देखने के लिए काफी उत्साहित है। फिल्म अगले साल पोंगल के मौके पर 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत