Tech tips and tricks: Paytm से करे तत्काल ट्रेन टिकट की बुकिंग, जानें पूरा प्रोसेस
आप अपने मोबाइल फोन में मौजूद Paytm ऐप की मदद से ट्रेन की तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। यह बहुत आसान है और आज कल लोग इसका बहुत use भी कर रहे है। इसके लिए आपको IRCTC ऐप या वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है। यूजर्स की सुविधा के लिए Paytm में तत्काल ट्रेन की टिकट का बुकिंग आॅप्शन दिया गया है। Paytm में आप अपनी सुविधानुसार स्लीपर, थर्ड एसी या सेकेंड एसी किसी भी कैटेगरी में टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स की जानकारी होना जरूरी है। सबसे पहले बता दें कि सुबह 10 बजे का तत्काल टिकट की बुकिंग का समय एसी क्लास के लिए है। जबकि नाॅन एसी यानि स्लीपर के लिए सुबह 11 बजे तत्काल बुकिंग शुरू होती है। तत्काल टिकट कंफर्म होने के बाद यदि कैंसिल होती है तो इसका रिफंड नहीं मिलता।
Paytm से तत्काल ट्रेन की बुकिंग कराने का तरीका
1. इसके लिए सबसे पहले Paytm पर लाॅगइन कीजिये।
2. तत्काल टिकट की बुकिंग ओपन होने के 30 मिनट बाद ही आप Paytm से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
3. Paytm ओपन करने के बाद वहां दिए ट्रेवल आॅप्शन पर जाकर ट्रेन पर क्लिक कीजिये।
4. आपको डेस्टिनेशन स्टेशन और ट्रेवल डेट सिलेक्ट कीजिये।
5. इसके बाद उस ट्रेन का चयन कीजिये जिसमें आप ट्रेवल करना चाहते हैं।
6. फिर कोटा में जाकर तत्काल सिलेक्ट करने के बाद बुक बटन पर क्लिक कीजिये।
7. आपको अपनी कुछ निजी डिटेल भरनी होंगी और इसके बाद बर्थ सिलेक्ट करनी होगी।
8. फिर पेमेंट का आॅप्शन आएगा और उसमें से अपनी सुविधा के अनुसार आॅप्शन का चयन कर पेमेंट कर सकते हैं।
9. प्रोसेस पूरा होते ही आपकी टिकट बुक हो जाएगी।
IRCTC New Rule : Indian Railways ने बदले Tatkal Ticket Booking के नियम ...
Swarail App : इंडियन रेलवे ने लॉन्च किया अपना सुपर ऐप SwaRail, पैसेंजर्स ...
Dividend Stocks 2024: Include These 2 PSU Stocks in Your Portfolio to Get Dividend ...
Viral Video: रेलवे एसी डब्बे में पानी के लिए तरसे लोग, स्टाफ ने ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत