Publish Date: 06 Jul, 2021
Author: Hema Shami
Tech tips and tricks: दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है YouTube। YouTube प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक करते हैं। लेकिन जब वीडियो देखने के दौरान बीच में add आते हैं, तो पूरा मजा ख़राब हो जाता है। सभी यूजर्स इस परेशानी का सामना लगभग करते हैं। साथ ही सभी के मन में यह सवाल उठता है कि वीडियो के बीच में आने वाले add को कैसे रोका जाए। तो हम आपको एक खास तरीका बताएंगे, जिससे आप यूट्यूब में आने वाले add को ब्लॉक कर पाएंगे और बिना परेशानी के वीडियो देख सकेंगे।
YouTube वीडियो में आने वाले add ब्लॉक करें
1. Add Block करने के लिए गूगल क्रोम ओपन कीजिये।
2. Adblocker Extension Chrome सर्च कीजिये।
3. आपकी स्क्रीन पर नई विंडो open होगी।
4. जिसमें AdBlock — best ad blocker – Google Chrome दिखाई देगा, उस पर टैप कीजिये।
5. अब एक और विंडो ओपन होगी, जिसमें Add to Chrome का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कीजिये।
6. क्लिक करने के बाद एक फाइल डाउनलोड होगी।
7. अब उसे ओपन कीजिये।
7. ओपन होने के बाद एक्सटेंशन क्रोम में जाकर जुड़ जाएगा।
8. इसके बाद आप बिना परेशानी के यूट्यूब वीडियो देख सकेंगे ।
YouTube Subscription पैक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप विज्ञापन हटाने के लिए यूट्यूब सब्सक्रिप्शन पैक का भी use कर सकते हैं। इसके जरिए आप बिना रुकावट के यूट्यूब वीडियो देख सकेंगे। इसके लिए आपको केवल 129 रुपये का चार्ज प्रति माह देना होगा।