Tech tips and tricks: PDF फाइल को Word में कैसे करें कन्वर्ट, जाने तरीका

Publish Date: 01 Jul, 2021
Tech tips and tricks:  PDF फाइल को Word में कैसे करें कन्वर्ट, जाने तरीका
Tech tips and tricks: आगरा आपको अपनी पीडीएफ फाइल में मौजूद कंटेंट को वर्ड फाइल पर या किसी और जगह ट्रांसफर करना है और आपको इसमें problem हो रही है तो आज हम इसी बारे में बात करने वाले हैं। दरअसल, पीडीएफ फाइल के साथ सबसे बड़ी problem यह है कि एसे एडिट नहीं किया जा सकता है और अगर आपको उस पीडीएफ फाइल में कुछ एडिट करना है या change करने हैं, तब बड़ी मुश्किल हो जाती है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप पीडीएफ फाइल को वर्ड फाइल में कनवर्ट कैसे करे। उसमें बदलाव कर सकते हैं। PDF फाइल को Word में कन्वर्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता हैं। 
 
How to pdf convert into word file on online
 
1. पहले अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, फोन या टैब में ब्राउजर को ओपेन कीजिये।
2. इसके बाद सर्च में बार में https://www.hipdf.com टाइप कीजिये।
3. इसके बाद अपने डिवाइस स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन नज़र आएंगे।  
4. इसमें आपको पीडीएफ टू वर्ड फाइल को सिलेक्ट कीजिये।
5. इसके बाद आपके डिवाइस में जहां फाइल मौजूद है, उस पर क्लिक कीजिये।
6.  इसके बाद प्रोसेस को आगे बढ़ाएं, लास्ट में आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन आ जाएगा।
 
how to convert pdf to word offline software 
 
1. अगर आप पीडीएफ को वर्ड फाइल में ऑफलाइन मोड में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो अपने कंप्यूटर सिस्टम या लैपटॉप में Wonder share PDF element सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होगा। 
2. इसके बाद सॉफ्टवेयर को open करने के बाद पीडीएफ फाइल को सिलेक्ट कीजिये।
3. जिसे कन्वर्ट करना चाहते हैं। 
4. इसके बाद प्रोसेस में आगे बढ़ें। 
5. इसके बाद फाइल वर्ड फाइल में कन्वर्ट हो जाएगी।

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept