Tech Tips and tricks : Google Maps से आसान तरीके से Delete करें अपनी Location History

Publish Date: 04 Jan, 2021
Tech Tips and tricks :  Google Maps से आसान तरीके से Delete करें अपनी Location History

Tech Tips and tricks : क्या आप भी Google Maps का इस्तेमाल करते हैं, अगर हां...  तो आपको पता होगा कि Google Map app आपके हर मूव को ट्रैक करता है। ऐसे में बहुत से लोगो के मन में यह सवाल आता है कि वह अपनी Google Maps से लोकेशन हिस्ट्री डिलीट कैसे करे ? तो आप परेशान न हो हम आपको बताएँगे कि आप Google Maps से लोकेशन हिस्ट्री डिलीट कैसे करे ? Google Map app आपको रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट की जानकारी तो देता है ही साथ ही साथ यूज़र लोकेशन को भी स्टोर करता है। अगर आप भी चाहते हैं कि गूगल आपकी लोकेशन हिस्ट्री को खुद-ब-खुद डिलीट कर दे तो आज हम आपको बतायेगे कि  Google Maps से  लोकेशन हिस्ट्री डिलीट कैसे होगी? अभी लोकेशन हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए गूगल दो option देता है।  पहले बात करते है पहले option की । तो पहले option को अगर आप सेलेक्ट करते है तो तो गूगल 3 महीने की हिस्ट्री को डिलीट करता है। वही Google दूसरे option में 18 महीने की हिस्ट्री रखने के बाद बाक़ी हिस्ट्री को खुद-ब-खुद डिलीट कर देगा। लेकिन हम आपको यहाँ बता दे कि अगर आप यह जानना चाहते है कि लोकेशन हिस्ट्री खुद-ब-खुद कैसे डिलीट हो तो हम आपको detail में बताते है।  

1 Google Maps से लोकेशन हिस्ट्री खुद-ब-खुद डिलीट करने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन पर गूगल मैप्स ऐप को open कीजिये। 
2) Google Map app open करने के बाद left में दिख रहे तीन डॉट मैन्यू आइकन पर क्लिक कीजिये।  
3) वहां आपको योर टाइमलाइन का option दिखाई देगा, योर टाइमलाइन पर क्लिक कीजिए।
4) योर टाइमलाइन पर क्लिक करने के बाद आपकी टाइमलाइन खुल जाएगी, वहां आपको right side ऊपर की तरफ तीन डॉट मैन्यू पर क्लिक करना होगा।
5) तीन डॉट मैन्यू पर क्लिक करने के बाद आपको वहां सेटिंग्स और प्राइवेसी option दिखाई देगा।
6) इतना करने के बाद स्क्रॉल करें और लोकेशन सेटिंग्स में जाएं।
7) लोकेशन सेटिंग्स में जाने के बाद आपको ऑटोमेटिकली डिलीट लोकेशन हिस्ट्री ऑप्शन (Automatically delete location history option) मिलेगा।
8) इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको तीन option दिखाई देंगे। पहला option को select करने पर जब तक आप मैनुअली डिलीट नहीं करेंगे हिस्ट्री डिलीट नहीं होगी, दूसरा option 18 महीने तक और तीसरा option 3 महीने तक डेटा रहेगा।
9) ऊपर बताए गए तीनों में से किसी भी option को चुनने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपको उस option के बारे में जानकारी मिलेगी जिसका आपने select किया है, नीचे आपको कंफर्म और कैंसल करने का option मिलेगा।

Permanent Delete

इसके लिए वेब ब्राउज़र में google.com/maps/timeline एंटर कीजिये। मैप्स पर राइट साइड बॉटम में सेटिंग्स का आइकॉन दिखेगा। इसे क्लिक करें अब आपको कई options दिखाई देंगे । इन options में से आपको Delete All your location history पर टैप करने के बाद कन्फर्म करने को कहा जाएगा। इसके बाद आप हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।
 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept