Publish Date: 13 Jul, 2021
Author: Hema Shami
Tech tips and tricks : जब फेसबुक देख रहे होते है तो कई बार हमें बहुत सी वीडियो काफी पसंद आ जाती हैं फेसबुक वीडियो हम डाउनलोड भी करना चाहते है. वैसे इसे ऑनलाइन शेयर करने करने के लिए केवल शेयर बटन दबाना होता है. लेकिन, अगर आप इसे किसी को ऑफलाइन तरीके से भेजना चाहेंगे तो बता दें कि इसे आपको डाउनलोड करना होगा. अगर आप अपने फोन में इसे डाउनलोड सेव करना चाहते हैं तो हम आपको इसका तरीका यहां बताने जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको यहां कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप फेसबुक वीडियोज को अपने फोन में इस्तेमाल होने वाले ब्राउजर से डाउनलोड कर पाएंगे.
एंड्रॉयड में डाउनलोड करें : -
1. फेसबुक ऐप में जाकर उस वीडियो पर टैप कीजिये जिसे आप अपने फोन पर डाउनलोड करना चाहते हैं.
2. आपको वीडियो के नीचे 'शेयर' ऑप्शन दिखाई देगा.
3. इस पर टैप कीजिये और उसके बाद पॉप अप होने वाले ऑप्शन्स से कॉपी लिंक पर टैप कीजिये.
4. इसके बाद अपने फोन में इस्तेमाल होने वाले ब्राउजर में जाकर fbdown.net ओपन कीजिये .
5. इसके बाद यहां जाकर लिंक को पेस्ट कर, डाउनलोड पर क्लिक कीजिये.
6. ऐसा हो जाने के बाद आपको दो ऑप्शन्स दिखाई देंगे.
7. पहला वीडियो को नॉर्मल क्वालिटी में डाउनलोड के लिए और दूसरा HD क्वालिटी में डाउनलोड के लिए.
8. इसके बाद अपनी पसंद का ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये.
9. इसके बाद आपका वीडियो प्ले होना शुरू हो जाएगा. इसके बाद बॉटम में दिखाई दे थ्री डॉट्स पर आपको टैप करना होगा.
10. ऐसा करने के बाद आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा.
11. इसके बाद आपको डाउनलोड पर टैप करना होगा.
12. टैप करने के बाद आपको प्रोग्रेस नोटिफिकेशन बार में दिखाई देगा.
13. एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद इसे आप अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड्स वाले फोल्डर पर जाकर देख पाएंगे.
iPhone में डाउनलोड करें : -
1. iPhone के लिए भी आपको यही स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
2. केवल आपको Safari ब्राउजर इस्तेमाल करना होगा और डाउनलोडेड वीडियो को Photos ऐप में देखना होगा.