Tech tips and tricks: हर कोई आजकल ई-मेल्स का इस्तेमाल करता है। ज्यादातर ई-मेल्स का इस्तेमाल ऑफिशियल काम के लिए किया जाता है। कई बार आपके पास कुछ ऐसे मेल आते हैं जिनको हमें नहीं जानते हैं। हम सोचने को मजबूर हो जाते है कि आखिर यह मेल कहां से मेरे पास भेजा गया है। वहीं, कई लोगों के साथ यह स्थिति भी आती होगी कि आपको एक ही व्यक्ति का मेल बार-बार आ रहा है। लेकिन किसी को भी बिना जाने मेल का रिप्लाई देना सही नहीं है। अगर आपके पास भी एक ही बार-बार मेल आ रहा है तो आप उसकी लोकेशन और उसके बारे में पता कर सकते हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि 3 तरीके से आप ई-मेल सेंडर की लोकेशन जान सकते है।
इनमें से पहला तरीका आईपी एड्रेस ट्रैक करने का
दूसरा ई-मेल आईडी सर्च करके।
तीसरा फेसबुक की मदद से।
ई मेल भेजने वाले की लोकेशन का पता लगाए
पहला तरीका: आईपी एड्रेस ट्रैक करना
1. जिस मेल की जानकारी आपको चाहिए उसे ओपन कीजिये।
2. अब दायीं तरफ दिख रहे डाउन एरो के बटन पर क्लिक कीजिये।
3. आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से show original पर क्लिक कीजिये।
4. अब एक नया टैब आपकी स्क्रीन पर खुलेगा। आपको मेल भेजने वाले का आईपी एड्रेस मिल जाएगा।
5. आईपी एड्रेस कॉपी करें और Wolfram Alpha वेबसाइट पर जाकर आईपी एड्रेस को सर्च करें।
6. आपको मेल भेजने वाले की लोकेशन पता चल जाएगी।
दूसरा तरीका: ई-मेल आईडी सर्च करना
1. आपको जिस मेल आईडी से मैसेज आ रहे हैं उसे कॉपी कीजिये।
2. अब pipl या Spokeo वेबसाइट पर जाएं।
3. इसके बाद यहां ई-मेल आईडी को पेस्ट कर सर्च कीजिये।
4. आपको लोकेशन के साथ मेल आईडी की अन्य डिटेल्स भी मिल जाएंगी।
तीसरा तरीका: फेसबुक
1. तीसरा और आखिरी तरीका फेसबुक है।
2. अगर कोई आपको ई-मेल कर रहा है तो उसकी ई-मेल आईडी कॉपी कीजिये।
3. फेसबुक के सर्च बार में जाकर उसे सर्च कीजिये।
4. अगर उस यूजर ने उसी ई-मेल आईडी से फेसबुक आईडी बनाई होगी तो आपको उस व्यक्ति के बारे में आसानी से सबकुछ पता कर सकते हैं।
Tech Unfiltered with Konark ft. Anish Kapoor : 2025 में फोन ब्रांड्स में ...
Health & AI: How Robotic Surgery is Transforming Healthcare, Experts Discuss Benefits and Risks ...
Union Budget 2025: How Upcoming Budget Will Impact Your Pockets, Know What Will Become Expensive ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत