Publish Date: 10 Jun, 2021
Author: Hema Shami
Tech tips and tricks: आज के ज़माने में ज़्यादातर लोग Whatsapp का use करते हैं। Whatsapp में बहुत से खास फीचर्स दिए गए है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp के शानदार फीचर्स में से एक है Whatsapp Status। Whatsapp Status फीचर के जरिए हम फोटो से लेकर वीडियो तक शेयर करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी और का व्हाट्सएप स्टेटस पसंद आ जाता है। वैसे तो हम फोटो screenshot लेकर ले लेते है मगर वीडियो लेना मुश्किल है। व्हाट्सएप पर स्टेटस डाउनलोड करने का ऑप्शन न होने के कारण हम स्टेटस डाउनलोड नहीं कर पाते हैं। हम आपको एक खास तरीका बताएंगे, जिससे आप आसानी से किसी का भी Whatsapp Status डाउनलोड कर सकेंगे। तो चलिए जानते हैं...
व्हाट्सएप स्टेटस करें डाउनलोड
1. व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले अपने फोन में Status downloader for Whatsapp ऐप इंस्टॉल कीजिये।
2. वहां आपको वो सभी फोटो और वीडियो दिखाई देंगे।
3. जिन्हें व्हाट्सएप पर यूजर्स द्वारा हाल ही में शेयर किया गया है।
4. अब आप जिस फोटो या वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कीजिये।
5. क्लिक करते हैं फोटो या वीडियो फाइल मैनेजर में मौजूद स्टेटस डाउनलोडर फोल्डर में जाकर स्टोर हो जाएगी।
6. आपको बता दें कि यह ट्रिक केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है।
इस ट्रिक को आप अपनी रिस्क पर use कीजिये क्योंकि स्टेटस डाउनलोड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप का सहारा ले रहे हैं।