Publish Date: 09 Jul, 2021
Author: Hema Shami
Tech tips and tricks: फोन खो जाने या खराब हो जाने पर सबसे बड़ी टेंशन रहती है कि उसके नंबर को कैसे पाया जाए. क्योंकि दोबारा से नंबर इकठ्ठा करना बेहद मुश्किल काम होता है. वहीं कई नंबर ऐसे होते हैं जिन्हें दोबारा पाना आसान नहीं होता है. कफी मुश्किल का काम होता हैं. लेकिन इस problem के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान तरीकों से आप अपने नंबर रिस्टोर कर सकते हैं.
Gmail अकाउंट जरूरी
1. अपने कांटेक्ट नंबर रिकवर करने के लिए सबसे पहले आपके पास Gmail अकाउंट होना बहुत ज़रूरी हैं.
2. अगर आपके पास Gmail अकाउंट नहीं है, तो सबसे पहले अपना Gmail अकाउंट बनाइए.
3. इसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन में अपने Gmail अकाउंट में लॉग इन करना होगा.
Gmail कांटेक्ट को सिंक करते रहें
1. Gmail कांटेक्ट को लगातार सिंक करते रहे.
2. इससे आप जो भी नए नंबर जोड़ेंगे वह फोन में रियल टाइम में अपडेट होते रहेंगे.
3. फोन की Settings में जाएं और Contact Backup को ऑन करें.
4. Settings में Account and Sync ऑप्शन को सेलेक्ट करें और अपने जीमेल अकाउंट को एक्टिवेट करें.
5. इसके बाद आपके फोन के सारे नंबर ऑटोमैटिकली जीमेल पर बैकअप हो जाएंगे.
कांटेक्ट कहां दिखेंगे
1. आपको गूगल के होम पेज पर राइट साइड पर मौजूद Gmail के पास में स्थित Contacts के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
2. इसके बाद आपको स्क्रीन पर आपके कांटेक्ट नंबर दिखाई देने लगेंगे.
3. आप इन सभी नंबरों का बैकअप भी ले सकते हैं.
4. यहां पर आपको कांटेक्ट नंबर डिलीट करने का ऑप्शन भी दिया जाएगा.